T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, इन 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने, देखें 55 मैंचों का पूरा शेड्यूल

भारतीय सेलेक्टर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनेंगे। उससे पहले कुछ खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिन्हे इस बार टी20 विश्वकप में अपना जौहर दिखाने का मौका मिल सकता है।

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 02:19 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 02:20 PM IST

T20 World Cup 2024 indian team and all match schedule : नईदिल्ली। इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान जल्द होने वाला है। भारतीय सेलेक्टर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनेंगे। उससे पहले कुछ खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिन्हे इस बार टी20 विश्वकप में अपना जौहर दिखाने का मौका मिल सकता है।

इसके पहले आपको बता दें कि आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में होग। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होगा। अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग इसी महीने की आखिरी तारीख में पहले दिन हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई तय की है। इस तारीख तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है। भारतीय फैन्स को भी अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है। सवाल ये है कि आखिर वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है। तो आइए हम आपको अनुमान बता रहे हैं।

Team India Predicted Squad For T20 World Cup 2024

बल्लेबाज (5): कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ ही टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड कप टीम में रहना लगभग तय है। वहीं ओपनर जोड़ी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है। यशस्वी ने हालिया समय में बल्ले से शानदार खेल दिखाया है, जबकि रिंकू सिंह ने भी फिनिशर की भूमिका ​बखूबी निभाते नजर आए हैं।

गेंदबाज (5): स्पेशल स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। लेग-स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं। चूंकि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल का रोल काफी अहम रह सकता है।

फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की लग रही है। वहीं मोहम्मद सिराज को भी तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। सिराज मौजूदा आईपीएल सीजन में महंगे साबित जरूर हुए हैं। मगर इंटरनेशनल लेवल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

ऑलराउंडर (3): ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या की टीम में एंट्री हो सकती है। हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं। स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी एंट्री तय मानी जा रही है। जडेजा को अक्षर पटेल पर तवज्जो दी जा सकती है, सिक्स हिटिंग के लिए मशहूर शिवम दुबे की भी स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है। बता दें कि शिवम गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं।

विकेटकीपर (2): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में हो सकते हैं। पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है। पंत ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। विकेट के पीछे भी पंत का प्रदर्शन बेहतर रहा है। वहीं संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर रखा जा सकता है। संजू मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम, Probable team for T20 World Cup

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज।

ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, मयंक यादव (फिलहाल चोटिल), शुभमन गिल, रियान पराग, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप, T20 World Cup group

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल, T20 World Cup 2024 indian team and all match schedule

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

read more: Delhi Liquor Policy Case: कम नहीं हो रही बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

read more:  Salman Khan News: भाई के घर फायरिंग..CCTV में कैद हमलावर |घटना के बाद सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई