नई दिल्ली। Misbehavior with Abhishek Sharma : भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहां अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अभिषेक ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक स्टाफ सदस्य के दुर्व्यवहार के चलते उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। अभिषेक छुट्टियां मनाने जा रहे थे। बता दें, 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
टीम इंडिया क्रिकेटर अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा अनुभव सबसे खराब रहा। स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिसके चलते मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई. यह और भी बदतर हो चुका है, वे कोई उपयोगी मदद कर पा रहे। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ मैनेजमेंट भी, जो मैंने देखा है।’
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक पंजाब की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में 11 जनवरी को वडोदरा में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला, यहां उनकी टीम को हार मिली और पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हुआ। इस टूर्नामेंट के दौरान अभिषेक अच्छी फॉर्म में थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आठ मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 467 रन बनाए।