बंगलादेश के खिलाफ ये होंगे टीम इंडिया के प्लेइंग 11, रोहित शर्मा के हाथ मिली बड़ी जिम्मेदारी, BCCI ने किया ऐलान

Team India is ready against Bangladesh series, BCCI announced playing 11 :

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। Bangladesh ODI Series : टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली है। अगले दो महीने भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। सोमवार को BCCI ने भारतीय टीम के इन दोनों दौरों का ऐलान किया है। इसके साथ ही बताया गया कि न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम के कुछ सीनियर्स को आराम मिलेगा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ उतारेगी।

Read More : MP Foundation Day 2022: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, आज के दिन सरकार ने दिया ये खास तोहफा

मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा करना है, जिसके लिए सोमवार को टीम का ऐलान किया गया है। वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे, जबकि केएल राहुल, विराट कोहली समेत अन्य सभी प्लेयर्स भी दौरे का हिस्सा होंगे। भारत को यहां पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं, दोनों ही वर्ल्ड कप सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं। BCCI की तरफ से बंगलादेश के दौरे के लिए भारत के इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

Read More : आज राजस्थान में होगी PM मोदी की जनसभा, 1 लाख से अधिक आदिवासी होंगे शामिल

इन्हें मिली बांग्लादेश वनडे सीरीज की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की कमान रोहित के हाथ

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Read More : जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए जरूर करें अन्नदान, जानें कब करने से मिलता है बेहतरीन परिणाम

इस प्रकार रहेगा भारत का बांग्लादेश दौरा

  • 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 12.30 बजे
  • 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 12.30 बजे
  • 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 12.30 बजे
  • 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चिटगांव)
  • 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

न्यूजीलैंड दौरे की कमान पंड्या और शिखर के हाथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरे के अलावा BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत को न्यूजीलैंड में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं, यहां टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या और वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में सौंपी गई है।

Read More : MP Weather Update: मौसम ने ली जबरदस्त करवट, प्रदेश में गुलाबी ठंड ने जमाया रंग, ये शहर बना देश का सबसे ठंडा हिस्सा

न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें