Under-19 Women’s World Cup : वर्ल्ड कप जितने से एक कदम दूर है टीम इंडिया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से चटाई धूल

Under-19 Women's World Cup : टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया और वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 04:39 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 04:49 PM IST

नई दिल्ली : Under-19 Women’s World Cup : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 महिला विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया और वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

यह भी पढ़ें : Big breach in Rahul Gandhi’s security : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में सामने आई बड़ी चूक, जाने क्या हुआ

श्वेता सेहरावत ने खेली दमदार पारी

Under-19 Women’s World Cup : भारतीय टीम को जीत के लिए 108 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 14.2 ओवरों में हासिल किया। श्वेता सेहरावत ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले।

यह भी पढ़ें : प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बजट में होने जा रहा बड़ा फैसला, इस तरह होगा लाभ 

न्यूजीलैंड ने की खराब शुरुआत

Under-19 Women’s World Cup : टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पांच रनों के स्कोर पर ही अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था। एना ब्राउनिंग (1) को जहां मन्नत कश्यप ने सौम्या तिवारी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं एमा मैकलियोड को दो रनों के निजी स्कोर पर टाइटस साधू ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

यह भी पढ़ें : बेटियों की शिक्षा को लेकर मां-बाप की चिंता खत्‍म, निजी स्कूल में दो बहनों के पढ़ने पर एक की फीस भरेगी प्रदेश सरकार 

गेज-प्लीमर ने संभाली थी पारी

Under-19 Women’s World Cup : दो विकेट गिरने के बाद जॉर्जिया प्लीमर और विकेटकीपर इसाबेला गेज ने 37 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन गेज के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया जो आखिरी ओवर तक जारी रहा। नतीजतन न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था महामारी के प्रकोप से उबरी नहीं, माकपा के इस बयान से मचा बवाल… 

पार्श्वी चोपड़ा ने झटके 3 विकेट

Under-19 Women’s World Cup : प्लीमर ने 32 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। वहीं इसाबेल गेज ने चार चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान इजी शार्प (13) और कैली नाइट (13 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाईं। भारतीय टीम की ओर से पार्श्वी चोपड़ा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं टी. साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को भी एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें : बीजेपी SC मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी और कार्य समिति घोषित, 68 सदस्यों को किया गया शामिल, देखें सूची

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर

Under-19 Women’s World Cup : 1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात (ग्रुप मैच)
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
6. न्यूजीलैंड को हरा फाइनल का टिकट हासिल किया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें