नई दिल्ली: Dinesh Karthik Retirement टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ साथ घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि यह सीजन उनका आखिरी होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आखिरी मैच के बाद इस खिलाड़ी ने हाथों में ग्लव्स लिए साथी खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रिया अदा किया था।
Dinesh Karthik Retirement हालही में दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने सभी फैंस को शुक्रिया कहा। दिनेश कार्तिक ने वीडियो में अपने बचपन से लेकर करियर के अंत तक की तस्वीर को शामिल किया।
आपको बता दें कि वीडियो में संन्यास का ऐलान करते हुए काफी इमोशन हो गए। उन्होंने अपने फैंस और कोच का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वो अपने कोच, कप्तान, सेलेक्टर और टीम के साथी खिलाड़ियों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इतने बड़े सफर में उनका साथ दिया। कार्तिक ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा शक्ति दी और अगर वो नहीं होते तो वो कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंचते। दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इस खिलाड़ी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने करियर को थामा।
बता दें कि दिनेश कार्तिक साल 2007 में भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में हिस्सा लिया था। इससे पहले उन्होंने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्हें 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका मिला। कार्तिक के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में जहां 1025 रन तो वहीं वनडे 1752 तो टी20 में 686 रन हैं। कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान एक सेंचुरी लगाई है जो टेस्ट फॉर्मेट में देखने को मिली।
View this post on Instagram
तन्वी और तरूण ओडिशा मास्टर्स के फाइनल में
2 hours ago