India Squad for Bangladesh T20Is : बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार मिला मौका

India Squad for Bangladesh T20Is : BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 11:57 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 11:57 PM IST

नई दिल्ली : India Squad for Bangladesh T20Is : BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव को शनिवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगभग पांच महीने के रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम में केवल एक और सीनियर खिलाड़ी पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या शामिल हैं। हाल में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को चुना गया है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN T20 Squad: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे सूर्य कुमार यादव, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह 

वरुण चक्रवर्ती को भी मिली टीम में जगह

India Squad for Bangladesh T20Is : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में निराशाजनक टी20 विश्व कप अभियान के तीन साल बाद टीम में वापस बुलाया गया है। पंड्या और शिवम दुबे के बाद बैकअप ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी मौका मिला है जो चोट के कारण हाल में जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए थे। रियान पराग, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जिसमें संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा हैं।

मयंक ने आईपीएल में दिखाया था जलवा

सबसे बड़ी हैरानी निश्चित रूप से मयंक का शामिल किया जाना है जिन्होंने अपने आईपीएल के चार में से तीन मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की जिससे वह लगातार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। आईपीएल के बीच में दिल्ली के 22 वर्षीय मयंक को पेट के निचले हिस्से में खिंचाव के कारण बाहर कर दिया गया था। हाल में वह एनसीए में प्रतिदिन 14-15 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी में लाल गेंद के प्रारूप में खेलने से पहले राष्ट्रीय चयन समिति और मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए बांग्लादेश श्रृंखला में यह देखने का सबसे अच्छा मौका है कि वह केवल चार ओवर गेंदबाजी करने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे तालमेल बिठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Benefits Of Fish: हेल्दी फूड में से एक है मछली, हफ्ते में एक बार जरूर करें खाने में शामिल, मिलेंगे कई फायदे

India Squad for Bangladesh T20Is : गंभीर की देखरेख में केकेआर के विजयी आईपीएल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चक्रवर्ती को हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर 14 मैचों में 21 विकेट लेने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया था। हालांकि समझा जाता है कि गंभीर चक्रवर्ती को लेने के लिए बहुत उत्सुक थे। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर (6 अक्टूबर), नयी दिल्ली (9 अक्टूबर) और हैदराबाद (12 अक्टूबर) में तीन टी20 मैच खेलेगी।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp