मैदान में उतरने से पहले ही तैयार था ‘हार्दिक प्लान’, ऐसे बनी थी पाकिस्तानियों को धूल चटाने की रणनीति

मैदान में उतरने से पहले ही तैयार था 'हार्दिक प्लान’! Team India Already Made Hardik Plans for Defeat Pakistan

  •  
  • Publish Date - August 29, 2022 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

दुबई: Team India Hardik Plans हार्दिक पंड्या एक बार में केवल एक ओवर के लिए ही रणनीति तैयार कर रहे थे और अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के लिए अंतिम ओवर में सात के बजाय 15 रन की जरूरत भी होती तो वह इसके लिए खुद को तैयार रखते। हार्दिक ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और बाद में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन की उपयोगी पारी खेली जिसमें स्पिनर मोहम्मद नवाज पर लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है।

Read  More: मां दूर्गा को 9, जबकि गणेश जी को 10 दिन बाद किया जाता है विसर्जन, जानिए क्यों?

Team India Hardik Plans भारत ने रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और इस तरह से ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस ग्रुप की तीसरी टीम हांगकांग है। पंड्या ने मैच के बाद कहा,‘‘ इस तरह के लक्ष्य का पीछा करने में आपको प्रत्येक ओवर के लिए रणनीति तैयार करनी होती है। मुझे शुरू से पता था कि उनकी टीम में (जिनके ओवर बचे हैं उनमें) एक युवा गेंदबाज (नसीम या शाहनवाज दहानी) और बाएं हाथ का एक स्पिनर (मोहम्मद नवाज) है।’’

Read More; ‘कर्मचारियों को DA देने की सरकार की मंशा नहीं…दिवालियापन की ओर है सरकार’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

उन्होंने कहा,‘‘हमें अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल सात रन की दरकार थी लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं उसके लिए खुद को तैयार रखता। मैं जानता था कि 20वें में ओवर में मेरी तुलना में गेंदबाज पर अधिक दबाव था। मैंने चीजों को सरल बनाए रखा।’’ जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो पंड्या जानते हैं कि उन्हें बीच-बीच में शार्ट पिच गेंद करनी होगी ताकि बल्लेबाज कोई गलती करें।

Read More; ‘जब प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिला तो कोई कांग्रेस नेता मिलने नहीं आया’ गुलाम नबी के इस बयान पर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी बोलीं- आप भी तो नदारद थे

पंड्या ने कहा,‘‘ गेंदबाजी में परिस्थितियों का आकलन करना और उसके अनुसार गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण होता है। गेंदबाजी में मेरा मजबूत पक्ष शॉर्ट पिच गेंदबाजी और सही लेंथ पर गेंदबाजी करना है। यह इनका अच्छी तरह से उपयोग करना और बल्लेबाज को गलतियां करने के लिए मजबूर करने से जुड़ा है।’’ भारत अपना अगला मैच बुधवार को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा।

Read More; ‘जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं आऊंगा…’ कांग्रेस ज्वॉइन करने की सलाह पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक