टेलर और कैटरीना की जोड़ी ने जीता ऑस्टेलियाई ओपन महिला युगल खिताब

टेलर और कैटरीना की जोड़ी ने जीता ऑस्टेलियाई ओपन महिला युगल खिताब

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 07:15 PM IST

मेलबर्न, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर रविवार को यहां सिए सुवेई और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम किया।

टेलर और कैटरीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-7 (4), 6-3 से मात दी। यह उनका साथ में तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।

टेलर ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत विशेष है क्योंकि मैं पिछली बार 2012 में जब यहां खेली थी तो मैं 15 साल की थी। तब मैंने यहां जूनियर खिताब जीता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यहां होना मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस टूर्नामेंट से मुझे अपने सपने को जीने का मौका मिला। ’’

एपी नमिता आनन्द

आनन्द