तन्वी खन्ना ने इंडियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की

तन्वी खन्ना ने इंडियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 08:48 PM IST

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) भारत की तन्वी खन्ना ने सोमवार को यहां जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन स्क्वॉश स्पर्धा में जीत के साथ शुरुआत की।

तन्वी ने हांगकांग की तोबी त्से के खिलाफ धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ खेलते हुए 33 मिनट में 3-1 (11-8, 11-8, 6-11, 11-7) से जीत हासिल की। वह अब  अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त आकांक्षा सालुंखे के खिलाफ खेलेंगी।

स्पर्धा के पहले दिन मिस्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, जिन्होंने छह मैचों में जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता