Match Fixing News Today: IPL 2025 के बीच दिग्गज भारतीय को चार साल की सजा / Image Source: IBC24 Breaking
ढाका: Tamim Iqbal suffers heart attack भारत में इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों का त्योहार यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल 2025 के शुरुआती तीनों मैच में दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ है। पहले ही मैच में जहां एक ओर तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ दिए तो दूसरे ही मैच में शतक भी देखने को मिला। लेकिन इस बीच खेल के मैदान से चिंताजनक खबर सामने आ रही है।
Tamim Iqbal suffers heart attack मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल रहे हैं और सोमवार को वो शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैदान में उतरे थे।
बताया गया कि टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान तमीम इकबाल को अचानक मैदान पर सीने में तकलीफ महसूस हुई। मैदान पर चिकित्सा सहायता दिए जाने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके कुछ टेस्ट हुए तो पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों की मानें तो “तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई और ईसीजी किया गया। थोड़ी समस्या थी और कई बार आप तुरंत समझ नहीं पाते (दिल की स्थिति क्या है)। पहले ब्लड टेस्ट में, एक समस्या थी। उन्होंने कहा कि वह असहज महसूस कर रहे थे और ढाका वापस जाना चाहते थे।”
डॉक्टर ने आगे बताया, “एक एम्बुलेंस को बुलाया गया और जब वह अस्पताल से मैदान पर लौट रहे थे, तो उन्हें फिर से सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें दूसरी बार अस्पताल लाया गया और ऐसा लगा कि उन्हें बहुत बड़ा दिल का दौरा पड़ा है। अब उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।” यह समझा जाता है कि तमीम का ऑपरेशन किया जा रहा है और उनके दिल में एक रिंग (एक स्टेंट, एक छोटी जालीदार ट्यूब जो संकरी या अवरुद्ध कोरोनरी धमनी में डाली जाती है, ताकि उसे खुला रखा जा सके और उचित रक्त प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके) लगाई जाएगी।