तमिलनाडु ने सीनियर महिला राष्ट्रय चैम्पियनशिप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया

तमिलनाडु ने सीनियर महिला राष्ट्रय चैम्पियनशिप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 07:23 PM IST

पल्लकड़ (केरल), नौ अक्टूबर (भाषा) पूर्व चैम्पियन तमिलनाडु ने बुधवार को यहां हिमाचल प्रदेश को 1-0 से हराकर 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया।

तीन टीम तमिलनाडु, केरल और गोवा के तीन मैच में छह छह अंक रहे। लेकिन तमिलनाडु ने मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया।

मिडफील्डर और कप्तान काव्या पक्कीरीसैमी ने 29वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल दागा।

ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान केरल ने गोवा को 2-0 से हराया। टीम के लिए मनासा के और अलीना टोनी ने गोल किये।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर