तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांत कलिंगा लांसर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया

तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांत कलिंगा लांसर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 10:39 PM IST

राउरकेला, तीन जनवरी (भाषा) तमिलनाडु ड्रैगन्स ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में शुक्रवार को यहां नियमित समय में बराबरी पर मैच छूटने के बाद वेदांत कलिंगा लांसर्स को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराया।

यह मैच नियमित समय में 2-2 से बराबर रहा। वेदांत कलिंगा लांसर्स के लिए अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने दोनों गोल 24वें और 43वें मिनट में किये जबकि तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए टॉम क्रेग ने 31वें जबकि जिप यानसेन ने 51वें मिनट में गोल किया।

पेनल्टी शूटआउट में तमिलनाडु की टीम भारी पड़ी।

भाषा आनन्द

आनन्द