चंडीगढ़ पर बड़ी जीत के साथ तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का

चंडीगढ़ पर बड़ी जीत के साथ तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 07:15 PM IST

सेलम (तमिलनाडु), 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के चौथे दिन रविवार को यहां चंडीगढ़ को 209 रन से हराकर नॉकआउट चरण में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

जीत के लिए 403 रन का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम वामहस्त स्पिनर अजीत राम (89 रन पर चार विकेट) और आर साई किशोर (62 रन पर चार विकेट) की फिरकी के आगे 193 रन पर आउट हो गयी। चंडीगढ़ के लिए कप्तान मनन वोहरा ने नाबाद 100 रन बनाये लेकिन टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बनाने में नाकाम रहे।

तमिलनाडु की टीम ग्रुप तालिका में छह मैचों में 25 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि चंडीगढ़ 19 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। सौराष्ट्र 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इन तीनों के अलावा ग्रुप की अन्य टीमों के लिए अगले चरण में पहुंचने की संभावना काफी कम है।

तमिलनाडु का अगला मैच झारखंड से है जबकि चंडीगढ़ के सामने छत्तीसगढ़ की चुनौती होगी। सौराष्ट्र अपने घरेलू मैदान पर असम के खिलाफ खेलेगा।

जमशेदपुर में खेले गया ग्रुप के एक अन्य मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराया जबकि गुवाहाटी में असम और रेलवे का मैच बराबरी पर ड्रॉ रहा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता