रिकी पोंटिंग के साथ बात करना बड़ी उपलब्धि होगी, अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल

भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं Talking with Ponting will be a great achievement: Yash Dhul

  •  
  • Publish Date - March 16, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च । Talking with Ponting great achievement: भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि यह उनके लिये बड़ी उपलब्धि होगी।

read more: Raigarh : Chit Fund Company के 6 Director Arrest | जिले के 17 लोगों से 1.74 करोड़ की ठगी

धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये अपनी टीम में चना है। इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह आईपीएल में हिस्सा लेने का मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना शत प्रतिशत दे रहा हूं।’’

read more: महाराष्ट्र : परीक्षा का पर्चा लीक करने में शामिल पाए जाने पर स्कूलों का पंजीकरण रद्द होगा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऋषभ भैया (पंत) और डेविड वार्नर के साथ बातचीत करने के लिये उत्सुक हूं। मैं रिकी पोंटिंग से मिलने के लिये भी बहुत उत्साहित हूं। वह महान खिलाड़ी रहे हैं। उनके साथ बातचीत करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि होगी।’’