टकाले ने रचा इतिहास, क्लासिक कार वर्ग में डकार रैली पूरी करने वाले पहले भारतीय बने

टकाले ने रचा इतिहास, क्लासिक कार वर्ग में डकार रैली पूरी करने वाले पहले भारतीय बने

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 06:22 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 06:22 PM IST

रियाद (सऊदी अरब), 18 जनवरी (भाषा) शीर्ष रेसर संजय टकाले ने क्लासिक कारों की श्रेणी में प्रतिष्ठित डकार रैली को पूरा करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया।

‘कॉम्पैनी सहरिएन’ टीम के फ्रांस के सह-चालक मैक्सिम राउड के साथ टकाले ने लगभग 7,453 किमी की कठिन प्रतियोगिता में असाधारण निरंतरता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए 14 चरण के रेस के क्लासिक कारों की श्रेणी में 10 वां जबकि ओवरऑल 18वां स्थान हासिल किया।

उन्होंने टोयोटा लैंड क्रूजर एचजेडजे78 से रेस के आखिरी चरण को पांचवें स्थान पर रहते हुए खत्म किया। 

डकार रैली का यह 47वां जबकि सऊदी अरब में छठा सत्र है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता