तैजुल के पांच विकेट , जिम्बाब्वे के नौ विकेट पर 227 रन

तैजुल के पांच विकेट , जिम्बाब्वे के नौ विकेट पर 227 रन

तैजुल के पांच विकेट , जिम्बाब्वे के नौ विकेट पर 227 रन
Modified Date: April 28, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: April 28, 2025 9:20 pm IST

चटगांव, 28 अप्रैल (एपी) बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये जिसके दम पर बांग्लादेश ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 227 रन पर रोक दिया ।

बांग्लादेश ने सात विकेट 55 रन के भीतर गंवा दिये ।

जिम्बाब्वे के लिये सीन विलियम्स ने 67 और निक वेल्क ने 54 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की ।

 ⁠

विलियम्स ने 166 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया । वहीं निक ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में