पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच बने ताहिर जमां

पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच बने ताहिर जमां

पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच बने ताहिर जमां
Modified Date: September 4, 2024 / 05:53 pm IST
Published Date: September 4, 2024 5:53 pm IST

कराची, चार सितंबर ( भाषा ) पूर्व ओलंपियन ताहिर जमां को पाकिस्तान हॉकी टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है जो चीन में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम से जुड़ेंगे ।

टूर्नामेंट आठ सितंबर से शुरू होगा । पाकिस्तान हॉकी महासंघ के साथ अल्पकालिक करार से रोलेंट ओल्टमेंस के इनकार के बाद आनन फानन में यह नियुक्ति की गई है ।

पिछले दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के साथ रहे ओल्टमेंस को चीन में टीम से जुड़ना था लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर दीर्घकालिन करार की मांग की ।

 ⁠

पीएचएफ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ ताहिर जमां अब तकनीकी और रणनीति पहलू देखेंगे जबकि जीशान को टूर्नामेंट के लिये टीम का मैनेजर बनाया गया है ।’’

जमां 1992 ओलंपिक , 1994 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे हैं ।

पीएसएफ अधिकारियों ने टीम में किसी मतभेद से इनकार किया जबकि ऐसी खबरें थी कि टीम कप्तान अम्माद शकील बट और कुछ खिलाड़ियों के सहायक कोचों जीशान अशरफ और उस्मान से मतभेद हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में