नई दिल्लीः टी-20 विश्व कप 2021 के पहले मैच में हार मिलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अब टीम इंडिया अलग रुख अपनाने वाली है। पहले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते है।
read more : दीपावली के दिन घर में हो जाए इनके दर्शन तो समझिए चमक गई किस्मत, सालभर होता रहेगा धन का आगमन
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। शार्दुल जिस तरह से मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं उसको देखकर कहा जा सकता है कि वह विराट उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पूरे मूड़ में दिख रहे हैं। एक और फोटो में इशान किशन भी फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। शार्दुल की हालिया फॉर्म काफी जबदरस्त रही है और उन्होंने आईपीएल में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
read more : मौनी रॉय ने इतना छोटा ये चीज पहनकर कराया फोटोशूट, बोल्डनेस की हदें कर दी पार
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार लय में नहीं दिखे थे और माना जा रहा है उनकी जगह पर शार्दुल को मौका मिल सकता है। प्रैक्टिस सेशन से एक और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट दिखे और वह काफी लंबे समय बाद बॉलिंग करते हुए भी नजर आए।
read more : युवक ने पुलिस की टीम पर किया हमला, फिर खुद को कर लिया कमरे में बंद, गिरफ्तार करने पहुंचे थे पुलिसवाले
हालांकि, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हार्दिक पर भी तलवार लटकी हुई है, क्योंकि वॉर्मअप मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन इशान ने किया था उसको देखते हुए उनको ज्यादा समय बेंच पर नहीं बैठाया जा सकता है।