नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला आज मेलबर्न में न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 प्वॉइंट के साथ शीर्ष पर है।
ये भी पढ़ें-BJP नेता को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, फि…
टीम इंडिया ये मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। हालांकि आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं हैं। भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 11 टी-20 खेले हैं। इसमें भारत को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली। जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: सोनिया गांधी बोलीं- कई भाजपा नेताओं ने दिए भड़काऊ भाष…
वहीं वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 1 मैच जीता, जबकि 2 में उसे हार मिली है।