नयी दिल्ली(भाषा) : आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि, ‘ ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है’।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ कर दो। टीम को बचाव करो।’’
read more : कोहली के बाद KL Rahul होंगे T20 टीम के कप्तान? New Zealand दौरे से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला
भारतीय टीम को दुबई में रविवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गयी।