Will Pakistani captain Babar Azam also retire Babar Azam vs Virat Kohli who is the best
मुंबई: कैरिबियाई देश में हुए टी-20 विश्वकप पर भारत ने कब्ज़ा जमा लिया हैं। टीम ने सामूहिक प्रदर्शन किया और इस बार किसी भी स्टेज में कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया। फ़ाइनल मैच में भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से हुई। इस मैच को भारत ने 7 रनों से जीत लिया। इस तरह 17 सालों बाद बाद टीम इंडिया ने दोबारा टी-20 विश्वकप पर कब्ज़ा जमाया जबकि 13 साल बाद विश्वकप का फ़ाइनल मुकाबला जीता।
हालाँकि इस जश्न के बीच भारत के कप्तान और और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऐलान ने क्रिकेट प्रशंसकों को गम में डुबो दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया, वही कल यानी रविवार को रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
बहरहाल इन सबके बीच एक और खबर निकल कर सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को भी संन्यास की सलाह दी गई हैं और यह सलाह दी हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने।
Former India batter Kris Srikkanth says Babar Azam should retire from T20 cricket because he is not a T20 player
He said “Babar cannot do tuk tuk in T20 cricket with 112-115 strike-rate”
#T20WorldCup pic.twitter.com/z7zfYPjla6
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 17, 2024
जी हाँ, दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि बाबर आजम वनडे और टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट के हिसाब से उनकी बल्लेबाजी नहीं जमती है। कुछ यही राय भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत का भी है। उनका कहना है कि बाबर आजम को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि वह टी20 के खिलाड़ी नहीं हैं। साफ शब्दों में श्रीकांत ने कहा, ‘बाबर टी20 क्रिकेट में 112-115 की स्ट्राइक रेट के साथ टुक टुक नहीं कर सकते हैं।’
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी फैंस को बाबर आजम से काफी उम्मीद थी, लेकिन वहां वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में ग्रीन टीम के लिए कुल 4 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच 4 पारियों में केवल 122 रन ही बना पाए।
Follow us on your favorite platform: