Virat Kohli Record In World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, कोई नहीं है आस-पास

Virat Kohli Record In World Cup: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में एक नया कीर्तिमान बनाया है। इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 08:54 AM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 08:54 AM IST

नई दिल्ली : Virat Kohli Record In World Cup: किंग के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। कोहली लगातार कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में एक नया कीर्तिमान बनाया है। इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विश्व कप में 3,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। कोहली यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली ने 28 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : बीच चौराहे BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे समर्थक 

टी20 विश्व कप में कोहली ने पुरे किए 1200 रन

Virat Kohli Record In World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ इस पारी के साथ कोहली ने टी20 विश्व कप में 1200 रनों का आंकड़ा छू लिया। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 32 मैचों की 30 पारियों में बैटिंग करते हुए 63.52 की औसत और 129.78 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 89* रनों का रहा।

इसके अलावा कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के 37 मैचों की 37 पारियों में 59.83 की औसत से 1795 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 12 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 117 रनों का रहा है। 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 95.62 की औसत से 765 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे।

यह भी पढ़ें : MPPSC Exam 2024: MPPSC की परीक्षा आज, प्रदेश भर के 1 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल 

अब तक खामोश था कोहली का बल्ला

Virat Kohli Record In World Cup: बता दें कि 2024 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली का बल्ला शांत दिखाई दिया था। शुरुआती तीन मैचों में तो वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों में कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 01 और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 04 रन बनाए थे, जबकि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

फिर सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने लय हासिल की और 24 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए थे। फिर बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी लय हासिल की, जिसके लिए कोहली को जाना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp