India vs Canada T20 World Cup : आज भारत और कनाडा के बीच होगा मुकाबला, जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे रोहित शर्मा

India vs Canada T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में आज भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक खेले सभी तीन मैच जीतकर सुपर

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 11:14 AM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 11:14 AM IST

नई दिल्‍ली : India vs Canada T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में आज भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक खेले सभी तीन मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है। वहीं, कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. यह मुकाबला उनका इस टी20 वर्ल्‍ड कप का आखिरी मैच होगा। वैसे तो अब इस मैच का कोई मायने नहीं है। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर अजेय रहते हुए सुपर-8 में प्रवेश करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission Salary Calculator: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुला खुशियों का पिटारा, भत्ते में सीधे 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

बारिश की भेंट चढ़ सकता है मैच

India vs Canada T20 World Cup :  हालांकि भारत-कनाडा मैच बारिश की भेंट भी चढ़ सकता है। फ्लोरिडा में इस वक्‍त काफी ज्‍यादा बारिश हो रही है। भारत की टीम का सुपर-8 में ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान से मुकाबला होगा। तीसरी टीम का नाम अभी फाइनल नहीं हो सका है। सुपर-8 से कुल चार टीमें निकलकर आएंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : पिकअप हादसे में मृतकों के परिजनों को मिली 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि, 19 लोगों की हुई थी मौत 

यहां लाइव देख सकेंगे मुकाबला

India vs Canada T20 World Cup :  भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मुकाबला आज शनिवार 15 जून को खेला जाएगा। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर भारत और कनाडा के बीच मुकाबला होगा। भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से कनाडा के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला जाएगा। भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मुकाबला स्‍टार स्‍पोर्ट्स के चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में देखा जा सकता है। भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मुकाबला डिजी हॉट स्‍टार पर देखा जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp