नई दिल्ली: IND vs SA Final Highlights टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का टारगेट रखा था। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की। विराट कोहली की 76 रन की पारी के दम पर भारत ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन बना कसी।
IND vs SA Final Highlights पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में
4 hours agoविकेट से और टर्न लेने की कोशिश की , छह…
4 hours ago