India vs Pakistan T20 World Cup Match Highlights

India vs Pakistan ICC T20 World Cup: भारतीय गेंदबाजों ने असंभव को किया संभव, कम स्कोर बनाकर भी पाकिस्तान को चटाई धूल

India vs Pakistan ICC T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई है।

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2024 / 06:47 AM IST
,
Published Date: June 10, 2024 6:47 am IST

नई दिल्ली : India vs Pakistan ICC T20 World Cup:  ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई है। टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाक्सितान को 6 रनों से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत अपने नाम की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी महज 119 रनों पर ही सिमट गई, इसके बाद पाकिस्तान जवाब में 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाया।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में भारत ने पहली बार इतना छोटा टोटल डिफेंड किया है। भारतीय जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने चार ओवर में महज 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 139 रन डिफेंड किए थे और इस मैच में भारत ने 120 रन डिफेंड किए। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो भारत ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है, जिसने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन डिफेंड किए थे।

यह भी पढ़ें : बुध गोचर से चमकेगा इन तीन राशि के जातकों भाग्य, दूर होगी आर्थिक समस्या और दांपत्य जीवन की परेशानियां 

भारतीय गेंदबाजों के सामने पास्ट हुआ पाकिस्तान

India vs Pakistan ICC T20 World Cup:  पाकिस्तान के खिलाफ डिफेंड किया गया यह टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे छोटा टोटल है, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन डिफेंड किए थे। मैच की बात करें तो बाबर आजम ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हारिस राउफ ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई। बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए। मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp