नई दिल्ली: India vs USA Match भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया है। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है।
India vs USA Match टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही यूएसए को बैकफुट पर रखा। ऐसे में यूएसए की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में 7 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया।
Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार
सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 50 रन बनाए और अमेरिका को ढेर कर दिया। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी चौथी फिफ्टी भी जमाई। मैच में सूर्या ने 49 गेंदों पर नाबाद 50 और दुबे ने 35 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार
आपको बता दें कि सूर्या और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 65 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पार्टनरशिप की। इनके अलावा ऋषभ पंत ने 18 और रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके।
भारतीय टीम को 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन के कुल स्कोर तक विराट कोहली (0) और कप्तान रोहित शर्मा (3) के रूप में 2 बड़े झटके लग गए थे। इसके बाद सूर्यकुमार ने ऋषभ पंत (18) के साथ 29 और शिवम दुबे (31) के साथ नाबाद 72 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
2️⃣ more points in the 💼 🥳 #TeamIndia seal their third win on the bounce in the #T20WorldCup & qualify for the Super Eights! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#USAvIND pic.twitter.com/pPDcb3nPmN
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024