Home » Breaking-news » Ravindra Jadeja also retired from T20
INDIA Live News & Updates 30th June 2024 : नीट परीक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी कहती हैं, “इस मामले की जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि इससे छात्र समुदाय और उनके माता-पिता प्रभावित होते हैं… शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है… न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है। हम इस पर बात करने और मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।”
#WATCH | On the NEET exam issue, BJP leader Shazia Ilmi says, “Investigation is being carried out in this matter and we need to hold serious deliberations instead of political stunts or playing a blame game. This is a serious issue and we see that the student community and their… pic.twitter.com/OhGou9x32Y
— ANI (@ANI) June 30, 2024
गिरिडीह में अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। बता दें कि पुल गिरने की यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में देखने को मिला। यहां अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटा और देखते ही देखत पुल जमींदोज हो गया। यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली ही बारिश में धराशायी हो गया। दरअसल यहां शनिवार शाम को हुई भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था।
गुजरात: शहर में भारी बारिश के बीच अहमदाबाद शहर के शेला इलाके में एक सड़क ढह गई।
आंध्र प्रदेश: अमेरिका और कनाडा से जल संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अमरावती में पोलावरम परियोजना का दौरा किया।
भुवनेश्वर: मनोज आहूजा ने ओडिशा के मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने पूर्व मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना की जगह ली है जो आज सेवानिवृत्त हो गए।
भुवनेश्वर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज ईस्ट कोस्ट रेलवे की सभी चल रही परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की... पिछले 10 वर्षों में ओडिशा में 1,826 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं... 2024-25 का जो साल है उसके लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों को पुराने रिकॉर्ड(450 किलोमीटर पटरी बिछाने का) को तोड़ कर साल भर में 500 किलोमीटर तक का काम करने के लिए कहा गया है... पीएम मोदी ने इस साल 10,536 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो एक रिकॉर्ड मंजूरी है और इसे समय पर लागू किया जाएगा।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह ने कहा, "सभी विभागों के साथ मिलकर जो लक्ष्य प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने निर्धारित किए हैं उनको तेजी से पूरा करने का काम करना, जो अभी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है उसमें लगभग 10 लाख करोड़ की योजनाएं तय हुई हैं, जिन्हें तेजी से धरातल पर उतारना है... ये हमारा प्रयास होगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "प्रिय रवींद्र जडेजा, आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कई वर्षों में आपके शानदार टी-20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में अल्पसंख्यक महिला पर हमले की कथित घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कोई भी महिला हो, चाहें वे आदिवासी हो या न हो, पश्चिम बंगाल में किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते हैं... पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है? चुनाव हो चुके हैं, नतीजे आ चुके हैं, सत्तारुढ़ पार्टी बहुत सारी सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है फिर सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है?... देश में हर जगह चुनाव हुए हैं लेकिन कहीं भी हमें ऐसे मामले देखने को नहीं मिलते, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखने को मिल रहे हैं?... एक महिला चाहें किसी भी पार्टी की हो, उस पर अत्याचार करने का अधिकार किसी को नहीं है..."
मुंबई में जारी मानसून के बीच मरीन ड्राइव पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पंथा चौक यात्री निवास का निरीक्षण किया।
दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें।
रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था।"
गुजरात: अहमदाबाद के केके नगर में भारी बारिश के बीच पेड़ गिरने के कारण दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
नीट परीक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी कहती हैं, "इस मामले की जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि इससे छात्र समुदाय और उनके माता-पिता प्रभावित होते हैं... शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है... न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है। हम इस पर बात करने और मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।"
#WATCH | On the NEET exam issue, BJP leader Shazia Ilmi says, "Investigation is being carried out in this matter and we need to hold serious deliberations instead of political stunts or playing a blame game. This is a serious issue and we see that the student community and their… pic.twitter.com/OhGou9x32Y
— ANI (@ANI) June 30, 2024
29 जून को भूस्खलन के कारण डीसी हिल वेस्ट में तीन घर ध्वस्त हो गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जुन्हेबोटो ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, तथा जुन्हेबोटो के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भेजा गया: DIPR नागालैंड
29 जून को भूस्खलन के कारण डीसी हिल वेस्ट में तीन घर ध्वस्त हो गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जुन्हेबोटो ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, तथा जुन्हेबोटो के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भेजा गया: DIPR नागालैंड pic.twitter.com/3f0OCZKvo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ट्वीट
एमपी में आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली पर सीएम डॉ मोहन यादव के कड़े तेवर
सीएम ने किया ट्वीट...कल एक जुलाई से सारी व्यवस्था बदल जाएगी
जिला प्रशासन को तालमेल के लिए दिए गए निर्देश
जबरन वसूली की शिकायतों को दूर किया जायेगा
परिवहन क्षेत्र में सुशासन का महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
शिकायतों पर होगी सख्त कार्यवाही
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कल का दिन मध्य प्रदेश और पूरे देश के लिए एक विशेष दिन रहने वाला है। भारतीय दंड संहिता अर्थात IPC व CrPC नियम बदलते हुए नए प्रकार के कानून लागू होने वाले हैं... यह तीनों कानून पूरे देश वासियों के लिए अंगीकार होंगे और इससे… pic.twitter.com/QdmvX8Klyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
गुजरात: महेसाणा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से है।
#WATCH गुजरात: महेसाणा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे से है। pic.twitter.com/dQSS00mvG6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
खरगोन-
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार बुजुर्ग को 10 मीटर तक घसीटा
हादसे में बुजुर्ग गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी
मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के नर्मदा पुल की घटना
दतिया-
बनवास गांव में महिला की हत्या मामला
मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने
वीडियो में लाठी डंडे चलते हुए दिख रहा
गोलियां चलने की भी आ रही है आवाज
वीडियो में बंदूक हाथ में लिए दिख रहे लोग
विदिशा-
कथावाचक प्रदीप मिश्रा की आज से कथा शुरू
हजारों की संख्या में कथा सुनने पहुंचे श्रोता
तेज बारिश के बीच सुन रहे है कथा
केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर से आया एवलांच
सरोवर के ऊपर से एवलांच का वीडियो वायरल
बर्फ का सफेद गुबार दिखा
किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं
केदारनाथ मंदिर के पीछे एवलांच आया
छग के सभी नगरीय निकायों में होगा प्री-ऑडिट
नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने दिए निर्देश
कांग्रेस सरकार के 4 वर्षों का भी होगा पोस्ट ऑडिट
भुगतान संबंधी सभी नियमों का पालन होगा सुनिश्चित
रायपुर: बिलासपुर में बस हादसा का मामला
CM विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख
CM साय ने X पर पोस्ट कर जताया दुख
हादसे में बच्ची की निधन और घायलों का दुखद खबर मिला
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कलेक्टर को घायलों के इलाज का निर्देश दिए हैं
घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हुं
भोपाल
विधानसभा मानसून सत्र की कल से होंगी शुरुआत...
तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर..
सदन का करेंगे निरीक्षण..
ग्वालियर: बीजेपी नेता के दो बेटों पर फायरिंग
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर के बेटों पर फायरिंग
बेटे लवकुश और पुष्पेंद्र गुर्जर पर की फायरिंग
मुरैना निवासी संदीप मवई पर गोली चलाने का आरोप
दोनों ने आरोपी से छुड़ाई बंदूक आरोपी हुआ फरार
पुष्पेंद्र गुर्जर के सिर पर डंडा लगने से आई चोट
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी
मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहे की घटना
गुजरात: लगातार भारी बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ।
#WATCH गुजरात: लगातार भारी बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/J51myYWA5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
दतिया-
बनवास गांव में महिला की हत्या मामला
मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने
वीडियो में लाठी डंडे चलते हुए दिख रहा
गोलियां चलने की भी आ रही है आवाज
वीडियो में बंदूक हाथ में लिए दिख रहे लोग
खरगोन-
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार बुजुर्ग को 10 मीटर तक घसीटा
हादसे में बुजुर्ग गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी
मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के नर्मदा पुल की घटना
भाटापारा- CM विष्णु देव साय पहुंचे भाटापारा
आदिवासी गोड़ समाज मावली महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, शिव रतन शर्मा मौजूद
भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
बैकुंठपुर-
गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत
खेलते समय गड्ढे में गिरा मासूम
आंगनबाड़ी केंद्र के पास खोदा था सोखता
ग्राम पंचायत ने 2 महीने पहले खुदवाया था गड्ढा
सिटी कोतवाली के रक्या गांव की घटना
गिरिडीह, झारखंड
अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरा
गिरिडीह और जमुई को जोड़ने वाला पुल गिरा
साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था पुल
मानसून की पहली बारिश में ही ढह गया पुल
5 साल से पुल का चल रहा था निर्माण कार्य
भाटापारा- CM विष्णु देव साय पहुंचे भाटापारा
आदिवासी गोड़ समाज मावली महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, शिव रतन शर्मा मौजूद
भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
दिल्ली:
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों का प्रदर्शन
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
संसद में जय फिलिस्तीन के नारे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया था नारा
राजिम
अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई
अवैध रेत परिवहन करते 3 हाइवा, 1 ट्रैक्टर जब्त
राजिम, फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहा अवैध रेत उत्खनन
अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम
प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत उत्खनन
SC के आदेश के तहत 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर है पूर्ण प्रतिबंध
रायसेन-
गैरतगंज में सेमरी जलाशय की पाइप लाइन फूटी
अचानक सेमरी लाइन फूटने से घरों में भरा पानी
घर में रखे लाखों रुपए की सीमेंट हुई बरबाद
ग़ुस्साए रहवासियों ने मुख्य मार्ग किया जाम
रहवासी स्थाई निराकरण की भी कर रहे हैं मांग
घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी सेमरी जलाशय लाइन
करीब एक घंटे से मुख्य सड़क पर लगा है जाम
सड़क के दोनों तरफ़ लगी वाहनों की लंबी कतारें
राजधानी रायपुर में हैवानियत की हद पार करने वाला वीडियो सामने आने के 10 दिन बाद भी पीड़ित महिला भटकने को है मजबूर....SSP रायपुर से FIR दर्ज होने के मिले आश्वासन के बाद भी थाने में नही हुई कोई छोटी सी कार्यवाही.....बोरियाखुर्द निवासी शराब भट्ठी का कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पटक पटककर मारते हुए वीडियो सामने आने के बाद भी पति प्रियप्रकाश गुप्ता उर्फ राजू और देवर प्रभाष गुप्ता उर्फ़ काजू के खिलाफ नहीं हुई कोई उचित कार्यवाही.....जांच का हवाला देकर SSP के आदेशों को भी किया जा रहा है दरकिनार.....टिकरापारा थाना पुलिस का बड़ा कारनामा....
बिलासपुर अपडेट- बस हादसा मामला
अस्पताल में इलाज के दौरान 1 बच्ची की मौत
हादसे में 24 से ज्यादा लोग हुए थे घायल
लालखदान ओवरब्रिज के पास हुआ था हादसा
तोरवा थाना क्षेत्र का मामला
सूरजपुर-
संदिग्ध हालत में घर के बाहर मिला बुजुर्ग का शव
गला दबाकर हत्या की आशंका
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के दवना गांव की घटना
पुलिस जांच में जुटी
भारत के 2024 में टी20 विश्व कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने कहा, "पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं..." विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर उन्होंने कहा, "विश्व कप जीत के साथ टी20 करियर का अंत करने से बेहतर क्या हो सकता है। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।"
सिंगरौली-
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला
युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद से आरोपी चालक है फरार
तीनगुड़ी पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी
धमतरी-
डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे धमतरी
देवांगन समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल
समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाएंगे शपथ
देवांगन धर्मशाला दानीटोला में होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मुझे आज भी याद है जब अटल जी की गठबंधन सरकार थी तो वेंकैया जी का ऐलान था-एक हाथ में भाजपा का झंडा और दूसरे हाथ में NDA का एजेंडा और 2014 में सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था, 'मेकिंग ऑफ डेवलप इंडिया' यानी MODI..."
श्योपुर-
बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 9 बाइक बरामद
अलग-अलग जगहों से पकड़े गए आरोपी
श्योपुर पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेड़ा मध्यस्थ सहकारी बैंक भवन के ई-उद्घाटन को संबोधित किया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेड़ा मध्यस्थ सहकारी बैंक भवन के ई-उद्घाटन को संबोधित किया। pic.twitter.com/0nnlyquIU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
निजी कारणों से वीरप्पा मोइली वापस लौटे
सचिन पायलट भी वापस दिल्ली गए
हरीश चौधरी और सह प्रभारी विजय जांगिड़ , चंदन यादव करेंगे आज समीक्षा बैठक
बस्तर संभाग की कांकेर और बस्तर लोकसभा सीट पर होनी है समीक्षा
बिलासपुर
अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी
12 से अधिक यात्री हुए घायल
लालखदान ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा
बिलासपुर से मस्तूरी की ओर जा रही थी बस
घायलों को सिम्स अस्पताल में किया गया भर्ती
तोरवा थाना क्षेत्र की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज करने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि ये पुस्तकें लोगों को प्रेरणा देंगी, उन्हें राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज… https://t.co/TiXumFdqx9 pic.twitter.com/MFoWzHB3CN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी
महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त कल मिलेगी
70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगी राशि
महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 मिल रहा है
कांकेर-
कांकेर और बस्तर लोस की हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक
कांग्रेस के आल इंडिया समीक्षा समिति के सदस्य हरीश चौधरी ले रहें बैठक
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगड़े ,चंदन यादव, दीपक बैज शामिल
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी हुए बैठक में शामिल
लोस चुनाव में मिली हार को लेकर कर रहें मंथन
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने कहा
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री रबड़ स्टैम्प है
सोरेन के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा
हेमंत सोरेन के दिमाग पर तरस आता है
सोरेन अनर्गल बयान से अपनी योग्यता बता रहे है
सोरेन परिवार के कृत्य से आदिवासी बदनाम हुए
भोपाल
फैक्ट फाइंडिंग की बैठक में पहुंचे लखन घनघोरिया
दिग्विजय सिंह और नकुलनाथ के बैठक में शामिल नहीं होने पर लखन घनघोरिया का बड़ा बयान
लखन घनघोरिया ने कहा दिग्विजय सिंह और नकुलनाथ के ही हैं यह सभी लोग
नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह की अपनी अपनी व्यवस्थाएं हैं लखन घनघोरिया ने कहा
फैक्ट फाइंडिंग की बैठक में यह निकल जाएगा कि हम लोक
हार की बीमारी का इलाज करेंगे जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
दो दिनों से लगातार चल रही है हमारी बैठकें
आज भी दिन भर की जाएगी हार की समीक्षा
हार की बीमारी का कारण पकड़ में आ चुका है
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने (मन की बात के)सभी संस्करणों में हमेशा समाज को जागरूक करने की बात की है, पर्यावरण को बचाने की बात की है...आज उन्होंने एक पेड़ लगाने का जो आह्वान किया है, निश्चित रूप से हमें उससे बहुत प्रोत्साहन और प्रेरणा मिलेगी...हरेला पर्व पर हम व्यवस्थित होकर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण करेंगे...इसके लिए अभियान चलाएंगे..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने (मन की बात के)सभी संस्करणों में हमेशा समाज को जागरूक करने की बात की है, पर्यावरण को बचाने की बात की है...आज उन्होंने एक पेड़ लगाने का जो आह्वान किया है, निश्चित रूप से हमें उससे बहुत… pic.twitter.com/z0Te1sVWBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया। वे भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। वे पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उन्होंने उत्तरी सेना की कमान भी संभाली थी।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया। वे भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। वे पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उन्होंने उत्तरी सेना की कमान भी संभाली थी। pic.twitter.com/Uyr1e4Hj1E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
दिल्ली: भारत के 2024 टी20 विश्व कप जीतने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "भारत ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। किक्रेट के खेल में भारत विश्वविजेता बन गया है, यह हम सबके के लिए गौरव और सम्मान की बीत है...देश की जनता का मान-सम्मान और स्वाभिमान हमारी किक्रेट टीम ने पूरे विश्व में ऊंचा किया है..."
#WATCH दिल्ली: भारत के 2024 टी20 विश्व कप जीतने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "भारत ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। किक्रेट के खेल में भारत विश्वविजेता बन गया है, यह हम सबके के लिए गौरव और सम्मान की बीत है...देश की जनता का मान-सम्मान और स्वाभिमान हमारी किक्रेट टीम ने… pic.twitter.com/OsAIptL2nW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
PCC में पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक...
कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ले रही है बैठक...
लोकसभा चुनावों में हार के कारणों की हो रही है पड़ताल...
पदाधिकारियों के साथ दिल्ली की कमेटी कर रही है 121...
धार-
तेज रफ्तार बाइक एंबुलेंस में जा घुसी
हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत
जिओ पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा
बाकानेर चौकी के देर रात की घटना
पुलिस जांच में जुटी
मन की बात के 111 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है | मैं भी जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था | कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं | दुनिया भर में योग दिवस ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं"
मन की बात के 111 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है | मैं भी जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था | कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग… pic.twitter.com/O7on4XSDZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
केशकाल-
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सुन रहे हैं मन की बात
केशकाल कन्या स्कूल में सुन रहे हैं मन की बात
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम भी हुए शामिल
अभनपुर
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
जिला न्यायालय रायपुर ने सुनाया सजा
आरोपी ने युवक की चाकू मारकर की थी हत्या
हत्या कर शव को तालाब में फेक था
पेंड्रा
ट्रक ने साइकिल सवार मारी टक्कर
हादसे में युवक की मौके पर मौत
हादसे के बाद सड़क में लगी लंबी जाम
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं।
#WATCH सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं। pic.twitter.com/W1QivRwP8L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं। pic.twitter.com/Sn13LpWe8g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
मन की बात के 111वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है - 'एक पेड़ मां के नाम' | मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है | मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं और मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है"
मन की बात के 111वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है - 'एक पेड़ मां के नाम' | मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है | मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये… pic.twitter.com/sBZ7Y9JDKS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
भोपाल
पीएम मोदी की मन की बात का नया एपिसोड...
कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे सीएम मोहन सुन रहे मन की बात...
कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल...
बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद...
भोपाल
पीएम मोदी की मन की बात का नया एपिसोड...
कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे सीएम मोहन सुन रहे मन की बात...
कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल...
बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शांतिनगर स्थित स्वदेशी भवन पहुँचे
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री प्रबुद्धजनों एवं सहयोगियों संग कर रहे हैं मन की बात का श्रवण
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुरन्दर मिश्रा एवं बड़ी संख्या में श्रोतागण भी उपस्थित हैं*
जशपुर
आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई
एक युवक की मौत,1 घायल
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
मवेशी खरीद घर जा रहे थे दोनो भाई
बारिश से बचने के लिए मचान के नीचे रुके थे दोनो भाई
सन्ना थाना क्षेत्र के नन्नेसर गांव की घटना
भोपाल
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान...
आईबीसी 24 से बातचीत में बोले जयवर्धन सिंह...
विधानसभा का सत्र कल से से शुरू हो रहा है...
इस सत्र में हम कई मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे...
इनमे सबसे बड़ा मुद्दा नर्सिंग घोटाला है...
जिसमे सीधे तौर पर नर्सिंग के छात्रों के साथ धोखा हुआ है...
एमपी पहला ऐसा राज्य होगा, जहां 2021 में प्रथम वर्ष का छात्र अब भी दूसरे वर्ष में नही पहुंच पाया...
2021 में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के समय 200 से ज्यादा फर्जी कॉलेजों को मान्यता दी गई...
इस मुद्दे पर सदन में सरकार से जवाब लिया जायेगा...
लखनऊ
मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे
1988 बैच के आईएएस अफसर हैं मनोज कुमार सिंह
मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है
दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार
दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम ने लिया निर्णय
मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे
मनोज सिंह के मुख्य सचिव बनने का आदेश जारी हुआ
आज दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे मनोज सिंह
नगरीय निकाए चुनाव को लेकर दीपक बैज का बयान,
सरकार बुरी तरह से डर गई है
डायरेक्ट चुनाव से हार जायेगी भाजपा
हम लोग तैयारी शुरू कर दिए है
नगरीय निकाय चुनाव
मजबूती से लड़ेंगे
बृजमोहन अग्रवाल के मोबलिंचिंग वाले बयान पर दीपक बैज का पलटवार
बृजमोहन अग्रवाल और सरकार बयान दोनों में अंतर है
सरकार ठीक ठाक नही चल रही है
अपराध पर लगाम नहीं है
आरंग की घटना हत्या है
आत्म हत्या नही है
कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है
सरकार से जनता आक्रोश है,
रायपुर ब्रेकिंग -
प्रधानमंत्री की मन की बात को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
प्रधानमंत्री जी 10 साल से मन की बात कर रहे हो उससे क्या फायदा हुआ.
केवल सीएम ही क्यों पूरे मंत्रिमंडल को मन की बात सुनना चाहिए.
दिल्ली-
T-20 क्रिकेट की विश्व चैंपिन बनी भारतीय टीम
जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से PM मोदी ने की फोन पर बात
पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
मुरैना -
कंप्रेसर टैंक में अचानक हुआ ब्लास्ट
ब्लास्ट में 1 मजदूर की मौत ,1घायल
घायल को जिला अस्पताल कराया भर्ती
सिविल लाइन थाना की घटना
मुरैना -
छात्रों ने किया कलेक्टर बंगले का घेराव
जर्जर भवन की समस्या को लेकर आधी रात को किया घेराव
छात्रावास के भवन का मेंटीनेंश नही होने से टपकता है पानी
छात्रावास के भवन का मेंटेनेंस नही होने से भवन के अंदर टपकता है पानी
छात्रों के सोने के लिए पलंग के नही है इंतजाम
CSP की समझाईश के बाद छात्र लोटे छात्रावास में वापस
शासकीय बालक छात्रावास एबी रोड मुरैना का मामला
छतरपुर
महिला को जूते और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल
चोरी के शक में युवक ने की महिला की पिटाई
सिविल लाइन थानाक्षेत्र के छत्रसाल चौराहे का मामला
इंदौर
इंदौर में प्रमुख सचिव ने सीएमएचओ को जारी किया नोटिस
सीएमएचओ भूरे सिंह सेतिया की कार्यप्रणाली पर किए गंभीर सवाल
सीएमएचओ की कार्यशैली में लगातार मिल रही शिकायतें और लापरवाहियों से नाराज हैं प्रमुख सचिव
286 में से 166 अस्पतालों का प्रसूति रिकॉर्ड की सीएमएचओ को नहीं है जानकारी
लापरवाही के चलते प्रमुख सचिव ने जारी किया नोटिस
नोटिस में तल्ख टिप्पणी करते हुए 10 दिन में मांगा है जवाब
नोटिस में लिखा - आदेशों को गंभीरता से नहीं लेने और काम में उदासीनता रखने के साथ ही काम में अक्षम होने की कही है बात
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी कही है बात
जगदलपुर
सरकारी चावल की कालाबाजारी
किराना दुकान में बरामद हुआ चावल
खाद्य विभाग ने दो दुकान किया सील
खाद्य विभाग की कार्रवाई
सूरजपुर
सहायक शिक्षक 1 माह का वेतन रोकने का मामला
मामले पर कारण बताओ नोटिस हुआ था जारी
कार्रवाई से आहत शिक्षक ने जारी रोते हुए जारी किया वीडियो
अपमानित होकर नौकरी करने से अच्छा मजदूरी करने की कही बात
छुट्टी लेने के बाद मुझे अनुपस्थित बता कर भेजा गया नोटिस
मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
प्राथमिक शाला ठाढ़पाथर का मामला
राजिम
जेन्जरा धान खरीदी केंद्र से 249 क्विंटल धान गायब
समिति प्रबंधक पर जारी हुआ नोटिस
समिति प्रबंधक पर होगी कार्रवाई कर की जाएगी वसूली
ऑनलाइन रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रिपोर्ट धान की मात्रा पाई गई कम
कार्यालय साहयक आयुक्त ने जारी किया नोटिस
पूरे धान का मिलान नही होने पर दी चेतावनी
छतरपुर
महिला को जूते और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल
चोरी के शक में युवक ने की महिला की पिटाई
सिविल लाइन थानाक्षेत्र के छत्रसाल चौराहे का मामला
इंदौर
इंदौर में प्रमुख सचिव ने सीएमएचओ को जारी किया नोटिस
सीएमएचओ भूरे सिंह सेतिया की कार्यप्रणाली पर किए गंभीर सवाल
सीएमएचओ की कार्यशैली में लगातार मिल रही शिकायतें और लापरवाहियों से नाराज हैं प्रमुख सचिव
286 में से 166 अस्पतालों का प्रसूति रिकॉर्ड की सीएमएचओ को नहीं है जानकारी
लापरवाही के चलते प्रमुख सचिव ने जारी किया नोटिस
नोटिस में तल्ख टिप्पणी करते हुए 10 दिन में मांगा है जवाब
नोटिस में लिखा - आदेशों को गंभीरता से नहीं लेने और काम में उदासीनता रखने के साथ ही काम में अक्षम होने की कही है बात
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी कही है बात
जगदलपुर
सरकारी चावल की कालाबाजारी
किराना दुकान में बरामद हुआ चावल
खाद्य विभाग ने दो दुकान किया सील
खाद्य विभाग की कार्रवाई
सूरजपुर
सहायक शिक्षक 1 माह का वेतन रोकने का मामला
मामले पर कारण बताओ नोटिस हुआ था जारी
कार्रवाई से आहत शिक्षक ने जारी रोते हुए जारी किया वीडियो
अपमानित होकर नौकरी करने से अच्छा मजदूरी करने की कही बात
छुट्टी लेने के बाद मुझे अनुपस्थित बता कर भेजा गया नोटिस
मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
प्राथमिक शाला ठाढ़पाथर का मामला
राजिम
जेन्जरा धान खरीदी केंद्र से 249 क्विंटल धान गायब
समिति प्रबंधक पर जारी हुआ नोटिस
समिति प्रबंधक पर होगी कार्रवाई कर की जाएगी वसूली
ऑनलाइन रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रिपोर्ट धान की मात्रा पाई गई कम
कार्यालय साहयक आयुक्त ने जारी किया नोटिस
पूरे धान का मिलान नही होने पर दी चेतावनी
भोपाल
कोलार इलाके में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी...
फिल्टर प्लांट में बिजली बंद रहेगी जोन-18-19 में पानी नहीं मिलेगा...
केरवा फिल्टर प्लांट में आज 7 घंटे बिजली बंद रहेगी...
सुबह 11 से शाम 6 बजे बिजली का शटडाउन लिया जाएगा...
इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी-
जोन-18 एवं 19 के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र जैसे-दामखेड़ा,सर्वधर्म कॉलोनी,अमरनाथ कॉलोनी,अंबेडकर नगर,महाबली नगर,सांईनाथ नगर,कान्हाकुंज,गुडशेफर्ड,दानिश कुंज, राजहर्ष,गणेश नगर,ओमनगर,राजवेद,सनखेड़ी,बांसखेड़ी, प्रियंका नगर,610 क्वाटर्स
वाड्रफनगर
मेडिकल दुकान संचालक का नया कारनामा
महिला की गांव के मेडिकल दुकान में की सर्जरी
फर्मासिस्ट ने किया महिला की पाइल्स की सर्जरी
सर्जरी के बाद महिला की हालत गंभीर
अंबिकापुर मिशन हास्पिटल में चल रहा इलाज
सर्जरी के बाद महिला से ले लिया 23 हजार रूपये
पाइल्स की दवाई खरीदने गयी थी महिला
वाड्रफनगर के पंडरी गांव का मामला
इंदौर
भावरकुआं क्षेत्र में बाहरी छात्रों की फिर शर्मनाक हरकत
बाइक से पानी उड़ाकर छात्रों ने मचाया हुडदंग
बीआरटीएस पर जमे बारिश के पानी को सभी पर उड़ाया
रास्ते से गुजरने वाले लोग हुए परेशान
पानी उड़ाकर परेशान करने वालों का वीडियो हुआ वायरल
इंदौर
एमजी रोड पर मेट्रो ट्रेन और सब स्टेशन का विरोध शुरू
बड़ा गणपति के व्यापारी कर रहे हैं इस निर्णय का विरोध
व्यापारियों का कहना इससे जीवन होगा अस्त व्यस्त
70 फीट होने वाले गड्ढों के कारण रुकेगी पानी की आय
व्यापारी कर रहे हैं वैकल्पिक रूट की मांग
वाड्रफनगर
मेडिकल दुकान संचालक का नया कारनामा
महिला की गांव के मेडिकल दुकान में की सर्जरी
फर्मासिस्ट ने किया महिला की पाइल्स की सर्जरी
सर्जरी के बाद महिला की हालत गंभीर
अंबिकापुर मिशन हास्पिटल में चल रहा इलाज
सर्जरी के बाद महिला से ले लिया 23 हजार रूपये
पाइल्स की दवाई खरीदने गयी थी महिला
वाड्रफनगर के पंडरी गांव का मामला
इंदौर
भावरकुआं क्षेत्र में बाहरी छात्रों की फिर शर्मनाक हरकत
बाइक से पानी उड़ाकर छात्रों ने मचाया हुडदंग
बीआरटीएस पर जमे बारिश के पानी को सभी पर उड़ाया
रास्ते से गुजरने वाले लोग हुए परेशान
पानी उड़ाकर परेशान करने वालों का वीडियो हुआ वायरल
इंदौर
एमजी रोड पर मेट्रो ट्रेन और सब स्टेशन का विरोध शुरू
बड़ा गणपति के व्यापारी कर रहे हैं इस निर्णय का विरोध
व्यापारियों का कहना इससे जीवन होगा अस्त व्यस्त
70 फीट होने वाले गड्ढों के कारण रुकेगी पानी की आय
व्यापारी कर रहे हैं वैकल्पिक रूट की मांग
भोपाल
कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का दूसरा दिन...
आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी...
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक...
हार के कारणों पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के साथ मंथन करेगी फैक्ट फाइंडिंग समिति...
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों होगी वन टू वन चर्चा...
सुबह 11 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक...
कल लोकसभा प्रत्याशियों की हुई थी बैठक...
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में सदस्य हैं पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरि उल्का, जिग्नेश मेवाणी...
भोपाल
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव...
प्रदेश में मानसून के 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव...
भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट...
भोपाल, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट तेज बारिश का अलर्ट...
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी का छत्तीसगढ़ दौरा
आज कांकेर जायेगी टीम
कांकेर और बस्तर सीटो पर होगा मंथन
चुनाव परिणाम को लेकर होगी चर्चा
फैक्ट फाइंडिंग कमिटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली कर रहे समीक्षा
रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की सीटो पर हो चुकी है समीक्षा
छतरपुर-
पुलिस ने महिलाओं और युवकों को घसीटकर थाने में किया बंद
जमीन विवाद के मामले में पुलिस ने महिलाओं और युवकों किया बंद
प्रशासनिक अधिकारी खरीददार को जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे
2 थानो की पुलिस भी थी साथ में मौजूद
बुजुर्ग अहिरवार पिता ने कई साल पहले बेची थी
जमीन पर बेटा बहु और नाती पोते नही लेने दे रहे थे कब्जा
विरोध होने पर ओरछा रोड थाने में सबको किया घसीटकर किया बंद
भोपाल
विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक...
आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक...
होटल पलाश में शाम 7 बजे होगी बैठक...
कल से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति...
नर्सिंग, किसान के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति..
दतिया
एक बार फिर चली गोली
युवक ने महिला को मारी गोली
महिला की मौके पर हुई मौत
पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली
जिगना थाना क्षेत्र के बनवास गांव का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात
रायपुर में कई स्थानों पर लोगो को सुनाया जाएगा मन की बात
सीएम विष्णु देव साय स्वदेशी भवन में सुनेगे मन की बात
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम...
बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पीएम की मन की बात सुनेंगे सीएम मोहन...
सुबह 10.40 बजे बूथ नं 313 बाग सेवनिया में करेंगे पौधारोपण...
सुबह 11 बजे मिसरोद मंडल के बूथ क्रमांक 313 पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे मन की बात...
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में नवीन न्याय संहिता कार्यक्रम की वेबिनार में शामिल होंगे...
दोपहर 12.30 बजे वीसी के जरिए करेंगे समीक्षा...