LIVE NOW
INDIA Live News & Updates 28th June 2024: सेमीफाइनल में इंग्लैण्ड को हराकर भारत T-20 WorldCup के फाइनल में.. साउथ अफ्रीका से कल होगी खिताबी भिड़त

172 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन आउट हो गई। हैरी ब्रूक ने 25 और कप्तान जोस बटलर ने 23 रन बनाए।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 08:14 AM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 08:14 AM IST

INDIA Live News & Updates 28th June 2024: गुयाना: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया। बारबडोस में शनिवार (29 जून) को भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। इसके साथ भारत ने 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का बदला ले लिया। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया पिछले साल 2 बार भारत को दर्द दिया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था।

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार (27 जून) को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं। बारिश के कारण टॉस में लगभग 1.50 घंटे की देरी हुई। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे के बजाय 9.15 पर शुरू हुआ। भारतीय पारी में बारिश ने खलल डाला। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 39 गेंद पर 57 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 47 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए। रीस टॉप्ले,जोफ्रा आर्चर और सैम करन और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिले।

INDIA Live News & Updates 28th June 2024: 172 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन आउट हो गई। हैरी ब्रूक ने 25 और कप्तान जोस बटलर ने 23 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पहले सेमीफाइनल के विपरीत इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

No liveblog updates yet.