नई दिल्ली: IND vs IRE टीम इंडिया ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में आगाज किया है। 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय पेसर्स आयरलैंड के लिए काल साबित हुए। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया है।
IND vs IRE आयरलैंड ने 97 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद जिसे भारत ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे आयरलैंड की टीम को भारतीय टीम के अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इस टीम की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी गैरेथ डेलानी ने खेली। उन्होंने 26 रन बनाए। भारत की तरफ से तेज गेंदबाजों ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए. जिसमें अर्शदीप सिंह ने 2, बुमराह ने 2, सिराज ने 1 जबकि हार्दिक ने 3 विकेट झटके। बेहतरीन गेंदबाजी के चलते आयरलैंड की टीम महज 96 रन बनाने में कामयाब हो सकी।
भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रोहित ने इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन भी पूरे कर लिए। साथ ही रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का वर्षों पुराना रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।