नई दिल्ली: IND vs SA Final Barbados Weather Report T20I World Cup 2024 का आज अंतिम और अहम यानि फाइनल मैच खेला जाना है। ये मैच भारतीय टीम और दक्षिण आफ्रीका के बीच खेला जाएगा। बात करें प्रतियोगिता में दोनों टीम के अब के प्रदर्शन की तो दोनों ही टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं। लेकिन टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में साउथ आफ्रीका से कहीं आगे है। अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन बाजी मारता है और कप कौन अपने नाम करता है। लेकिन आज होने वाले फाइनल मैच में इंद्र देव का ग्रहण नजर आ रहा है।
IND vs SA Final Barbados Weather Report दरअसल T20I World Cup 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाना है। यहां के मौसम की बात करें तो आज यहां न सिर्फ बारिश के आसार हैं बल्कि मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ तूफान की भी संभावना जताई है। weather.com की रिपोर्ट की मानें तो बारिश का पूर्वानुमान 70% है और स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे), खेल शुरू होने के समय पर बारिश की 66% संभावना है। इसके अलावा, शाम को भी मौसम का पूर्वानुमान ऐसा ही है। स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 1:30 बजे) 50% वर्षा की संभावना है। इसलिए, पूरे मैच की संभावना बहुत कम दिखती है। रविवार (29 जून) को रिजर्व डे पर मैच सुबह 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होगा।
हालांकि फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय तय किया गया है। इसका मतलब ये है कि अगर 10-10 ओवर का भी मैच हुआ तो प्रतियोगिता का परिणाम तय हो सकता है। कोई भी एक देश विजेता बन सकता है। अब देखना होगा कि मौसम खलल डालता है या क्रिकेट प्रेमियों को आज रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
केंसिंग्टन ओवल के पिच की बात करें तो यहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तेज गेंदबाजों को सबसे ज्यादा विकेट मिले हैं। 20.22 की औसत और 7.88 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं। 200 से ऊपर का स्कोर एक बार बना है। भारतीय टीम यहां एक मैच खेल चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ उसने 181 रन बनाए थे। 47 रन से मैच अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका की टीम यहां एक भी मैच नहीं खेली है।
किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
4 hours agoजुरेल चमके पर नहीं चले राहुल, उछाल लेती पिच पर…
5 hours ago