नई दिल्ली: IND vs SA Final T20I World Cup 2024 का आज अंतिम और अहम यानि फाइनल मैच खेला जाना है। ये मैच भारतीय टीम और दक्षिण आफ्रीका के बीच खेला जाएगा। बात करें प्रतियोगिता में दोनों टीम के अब के प्रदर्शन की तो दोनों ही टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं। लेकिन टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में साउथ आफ्रीका से कहीं आगे है। अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन बाजी मारता है और कप कौन अपने नाम करता है। लेकिन T20I World Cup 2024 FInal मैच से पहले BCCI ने क्रिकेट के दिग्गज की विदाई कर दी है। BCCI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
IND vs SA Final दरअसल BCCI ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को विदाई दी है, क्योंकि इस प्रतियोगिता के बाद कोच द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ सफर खत्म हो रहा है। ऐसे में यह तय है कि पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ आखिरी बार भारत के कोच के तौर पर नजर आएंगे। बता दें कि कि टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया था। लेकिन नए कोच का चुनाव नहीं हो पाने के चलते फिलहाल वो ही जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
बताया गया कि द्रविड़ इस पद पर नहीं रहना चाहते। वह परिवार के साथ समय बिताने के कारण कोच की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते, ऐसे में स्वाभाविक रूप से कोच के तौर पर कोई नया चेहरा नजर आएगा। साथ ही, साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टीम इंडिया का फाइनल मैच द्रविड़ का आखिरी मैच होगा, जिसे जीतकर वह आराम से विदाई लेना चाहेंगे। बीसीसीआई की ओर से राहुल द्रविड़ को विदाई देने के लिए वीडियो जारी किया गया है।
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने चार बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोचिंग दी। लेकिन वह इनमें से किसी भी टूर्नामेंट में भारत को जीत नहीं दिला सके। द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में भारत (IND vs SA) ने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला था। यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत उनके कार्यकाल में फाइनल में पहुंचा है। अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीत लेती है तो उनके कार्यकाल में टी20 विश्व कप जीतना बड़ी उपलब्धि होगी।
🗣️🗣️“𝐅𝐨𝐧𝐝𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐈 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭”
An eventful coaching journey in the words of #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid, who highlights the moments created beyond the cricketing field ✨👏
𝘾𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙎𝙤𝙤𝙣 on… pic.twitter.com/iiSb3LxgZ1
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
भारतीय मुक्केबाजी के लिए निराशाजनक रहा वर्ष 2024
3 hours ago