नई दिल्ली : ICC T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम बन गई है। अफगानिस्तान ने बंगलदेश को को 116 रन का टारगेट दिया था। हालांकि मैच में बारिश के बाद एक ओवर की कटौती हुई है। बांग्लादेश को अब 19 ओवर में 114 रन का टारगेट मिला था। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। इस जीत के साथ ही उसने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से 27 जून 2024 को होगा। अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी पूरी होते ही बारिश आ गई। बांग्लादेश की पारी के दौरान कई बार बारिश बाधा बनी। इस कारण एक ओवर की कटौती हुई और लक्ष्य 19 ओवर में 114 रन का किया गया। हालांकि, बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 49 गेंद में 54 रन बनाए। हालांकि, बांग्लादेश की हार के साथ ही उनके अर्धशतक पर पानी फिर गया।
इस कारण बांग्लादेश की पारी देर से शुरू हुई। हालांकि, 3.2 ओवर का खेल ही हुआ था कि फिर से बारिश आ गई। जिस समय बारिश आई उस समय बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन था। इस बार भारतीय समयानुसार सुबह 9:15 बजे मैच दोबारा शुरू हुआ। बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 12.1 ओवर में 116 रन का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। अब यदि अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया अंतिम-4 में जगह बना लेगा।
अफगानिस्तान का स्कोर और भी ज्यादा हो सकता है, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया। उसके बल्लेबाजों ने कुल 66 गेंदें डॉट खेलीं। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 43, इब्राहिम जादरान ने 18, अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 और राशिद खान ने नाबाद 19 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन सबसे सफल रहे। उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने भी 1-1 विकेट लिए।