त्रिनिदाद: कल तक जो टीम सेमीफाइनल में पहुँचने पर जश्न मना रही थी, आज सुबह होते-होते उस खेमे में सन्नाटा पसर गया था। जीत का जश्न हार के मातम में तब्दील हो चुका था। टीम के खिलाड़ी जिनके चेहरे पर मुस्कान थी आज उनके आँखों से आंसू बह रहे थे। दरअसल ये कहानी हैं अफगानिस्तान टीम की।
जी हाँ। साउथ अफ्रीका से पहले सेमीफाइनल में मिली हार से मानों टीम के भीतर गम का सैलाब उमड़ पड़ा। सबसे ज्यादा हताश कप्तान राशिद खान नजर आएं। हार के बाद वह मैदान पर खड़े रहे और उनका सर झुका हुआ था। वे जैसे-तैसे अपने कोच के पास पहुँच और फफक-कर रो पड़े। कमोबेश यही हालात टीम के सभी खिलाड़ियों का था। कोई किसी से बात नहीं कर रहा था। इस हार ने मानों टीम को तोड़ दिया था।
राशिद खान ने लिखी ये बात
टीम के हार के बाद कप्तान रशीद खान ने एक बेहद मार्मिक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर किया। उन्होंने लिखा, हम इस टी-20 विश्व कप को हमेशा याद रखेंगे! इस टीम के हर एक खिलाड़ी ने जो संघर्ष किया वह सराहनीय है और मुझे हम सभी पर गर्व है!
हम यहां से आगे बढ़ना जारी रखेंगे और अगली बार अधिक धैर्य के साथ वापसी करेंगे। हम पर विश्वास करने वाले और लड़ाई जारी रखने में हमारी मदद करने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद।
View this post on Instagram
आयुष शेट्टी हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में हारे
10 hours ago