नई दिल्ली : T20 World Cup 2024 : भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है। IPL से लेकर हर एक मैच के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। इस साल क्रिकेट का महाकुंभ कहे जानें वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी की जिम्मेदारी दो बड़े देशों को दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगामी साल संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा। यह टी20 वर्ल्ड कप का नौंवा आयोजन होगा।
T20 World Cup 2024 : एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 से 30 जून तक कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका में 10 स्थानों पर खेला जाना है। आईसीसी की एक टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कुछ शॉर्टलिस्ट किए गए स्थानों का निरीक्षण किया है, जो पहली बार एक आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इनमें फ्लोरिडा में लॉडरहिल शामिल है, टूर्नामेंट मैचों और वार्म-अप के लिए मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें : कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिया भिजवाया, इस वजह से महिला की हुई थी मौत
T20 World Cup 2024 : 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ पांच स्पॉट बाकी हैं। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका की सीधे एंट्री हुई है। इनके अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
T20 World Cup 2024 : साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। लेकिन अगले टूर्नामेंट में 2 के बजाए 4 ग्रुप में टीमें बांटी जाएंगी और वहां से क्वालीफाई करने के लिए हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी। सुपर-8 में फिर से दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें 4-4 टीमों को रखा जाएगा और दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा।