Anti-Doping Rule Violation: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले एक धाकड़ बल्लेबाज की टेंशन बढ़ गई है। टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेलने वाला ये बल्लेबाज डोपिंग केस में फंस गया है। इस बल्लेबाज को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते 4 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। ये खिलाड़ी पर इसी साल अप्रैल में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप लगा था।
Anti-Doping Rule Violation: जमेका के डोपिंग रोधी आयोग ने वेस्टइंडीज के खिलाडी जॉन कैंपबेल पर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए चार साल का बैन लगाया गया है। बीते शुक्रवार को 18 पेज के फैसले के साथ तीन सदस्यीय टीम ने जॉन कैंपबेल पर अप्रैल में अपने किंग्स्टन में अपने घर पर रक्त का सैंपल देने से इनकार करने का आरोप लगाया। जॉन कैंपबेल पर नियम 2.3 के उल्लंघन के चलते 4 साल का बैन लगाया गया है।
Anti-Doping Rule Violation: JADCO ने फैसले में साफ़ तौर पर कहा, ‘सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था, इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट 4 साल के लिए क्रिकेट से बैन किया है।’ जॉन कैंपबेल वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। जॉन कैंपबेल ने टेस्ट में 888 रन, वनडे में 248 और टी20 में 11 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- Teacher recruitment: सीएम राइज स्कूल के टीचर्स को झटका, शिक्षा विभाग ने टाली नई पोस्टिंग, आदेश जारी
Anti-Doping Rule Violation: जॉन कैंपबेल ने 2019 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 179 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जॉन कैंपबेल ने इस पारी में 15 और 6 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने शाई होप के साथ 365 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी। ये वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। आपको बता दें जॉन कैंपबेल एक दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें