India and Pakistan match will be held today in Ahmedabad
एडिलेड: T20 World Cup Semi Final 2022 Prediction टी20 विश्वकप 2022 का आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। आज का मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहना सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटा लिया है। बात करें आज होने वाले मैच की तो मौसम विभाग ने पहले ही दिल की धड़कन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने एडिलेट में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, रात भर एडिलेड में बारिश होती है, लेकिन फिलहाल बारिश बंद है और मौसम में नमी है। बारिश की संभावना को देखते हुए ये माना जा रहा है कि सीरीज का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा। अगर बारिश हुई तो कैसे क्या होगा आज होने वाले सेमीफाइनल मैच का? आइए जानते हैं।
T20 World Cup Semi Final 2022 Prediction जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल का टिकट कटाएगी जहां उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगी। बहुत से फैंस ये सोच रहे हैं कि अगर बारिश के कारण आज मैच पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा? इतना ही नहीं, अगर मैच रद्द करने की नौबत आई तो फिर कौन सी टीम को फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा?
Read More: राजधानी समेत इन जिलों में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जताई संभावना
आईसीसी ने इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। इसका मतलब है कि अगर तय दिन पर मैच पूरा नहीं हो पाता है या बारिश के कारण मैच पर असर पड़ता है तो रिजर्व डे पर इसे पूरा कराया जा सकता है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त हैं। बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में जो भी टीम आज यानी दूसरा सेमीफाइनल जीतेगी, वो खिताब के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी।
Read More: निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा पुलिस विभाग, 550 से अधिक युवकों का हुआ चयन…
अब समझते हैं कि आखिर मैच को रिजर्व डे में कैसे शिफ्ट किया जाएगा। अगर मैच के दौरान बारिश होती है या मौसम खराब हो जाता है और ऐसी स्थिति में गुरुवार को खेल पूरा नहीं हो सका तो रिजर्व डे में उसके आगे का खेल होगा। इसके लिए ये देखना होगा कि किसी टीम ने 10-10 ओवर ना खेले हों। अगर दोनों ही टीमें 10-10 ओवर का खेल कर चुकी होंगी तो फिर रिजर्व डे की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बार सेमीफाइनल और फाइनल में मैच में डकवर्थ-लुईस नियम का इस्तेमाल तभी हो सकता है जब दोनों टीमों ने कम से कम 10-10 ओवर खेल लिए हों। पहले ऐसा 5-5 ओवर के खेल के बाद किया जाता था।
अगर ऐसा होता है कि बारिश की वजह से तय दिन और फिर रिजर्व डे, यानी दो दिन में खेल नहीं हो पाता है तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में भारत को फायदा होगा और टीम फाइनल में जगह बना लेगी। भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड में 4 मैच जीते और कुल 8 अंकों के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर रही। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड ने 7 अंक जुटाए और वह ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रही थी।
Read More: बाबा राम रहीम के अनुयायी को दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, बाइक सवार ने ताबड़तोड़ की फायरिंग
इस बीच बुधवार 9 नवंबर को सिडनी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बना सकी जिसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 5 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 43 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाए।
Read More: Group Suicide: फिर एक परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, 5 की मौत, धमकी और खौफ में खाया जहर