T20 World Cup 2022 : नई दिल्ली – आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन आज से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस मेगा क्रिकेट इवेंट में 16 टीमें खिताब के लिए जोर लगाएंगी। इसमें मेजबान और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिनों तक ऑस्ट्रेलिया के सात अलग-अलग स्थानों पर होगा। इस दौरान कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। आज यानी 16 अक्टूबर से पहले राउंड की शुरुआत हो रही है। पहले दिन डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में श्रीलंका और नामीबिया तो दूसरे मैच में नीदरलैंड्स और यूएई की टीम आमने-सामने होगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
T20 World Cup 2022 : 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में रखा गया है। इसमें इन दोनों टीमों के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप-बी की विनर टीम और ग्रुप-ए की रनर अप टीमें होंगी। वहीं, सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप-ए की विनर टीम और ग्रुप-बी की रनर अप टीमें होंगी।
T20 World Cup 2022 : 2014 में टी-20 विश्व कप की ट्राफी जीतने वाली श्रीलंका का सामना इस टूर्नामेंट के पहले दौर में ग्रुप-ए के मैच में रविवार को नामीबिया से होगा और दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। श्रीलंका की टीम ने इस साल एशिया कप की ट्राफी अपने नाम की थी, लेकिन हाल के दिनों में टी-20 में उसका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था जिसके कारण उसे सीधे सुपर-12 में प्रवेश नहीं मिल पाया। श्रीलंका की टीम को सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपने ग्रुप में शीर्ष दो में रहना होगा।
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिट होने पर), लाहिरू कुमारा (फिट होने पर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।
गेरार्ड इरासमस (कप्तान), जोहान्स जोनाथन स्मिट, डिवेन ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड वीसे, रुबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोलट्ज, तांजेनि लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहन लॉरेंस, हेलो हां फ्रांस।।