नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 Semi-Final IND vs ENG : आज टी-20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। आज यानी 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टकराने के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे जबकि जोस बटलर के कंधों पर इंग्लिश टीम की जिम्मेदारी रहेगी। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए आर या पार का होगा। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी। अगर आज का ये मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है तो फाइनल में 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान में पाकिस्तान से भारत की टक्कर होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज के दौरान अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। अब तक हुए सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को मात दिया। वहीं साउथ अफ्रीका से उसे हार का सामना करना पड़ा था। अगर बात करें इंग्लिश टीम की तो उसने सुपर-12 स्टेज में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी। जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबला धुल भी गया था।
बता दें अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 12 मैचों में ‘मेन इन ब्लू’ को जीत मिली है। वहीं 10 मौकों पर इंग्लिश टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार जब दोनों टीमें भिड़ती हैं तो कांटेदार मैच होता है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक तीन मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने दो में जीत हासिल की। वहीं एक मौके पर (2009 का वर्ल्ड कप) टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा बात करें भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो अब तक टीम इंडिया ने अच्छा-ख़ासा प्रदर्शन किया है। आज होने वाले इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं देख की जनता ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर भरोसा जताया है। अब आज देखना होगा कि टीम इंडिया कैसे अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरती है।
बीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
14 hours agoगोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
14 hours agoसात्विक . चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में
14 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
15 hours ago