नई दिल्ली: T20 lowest Score Ever खेल जगत में एक ओर जहां पूरी दुनिया में आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी की चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेला गया टी20 मैच भी बेहद सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल इस मैच में आइवरी कोस्ट ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 271 रनों का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस टीम के 7 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए हैं। यह टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे कम स्कोर है।
T20 lowest Score Ever मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप-सी के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 4 विकेट खोकर 271 रन बनाए। वहीं, 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7 रनों पर पर ढेर हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि पहले ओपनर ने सिर्फ 4 रन बनाया तो दूसरा ओपनर 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गया। पूरी टीम में रन बनाने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी थे, जिसमें से एक न 4 और बाकि अन्य तीन खिलाड़ियों ने 1-1 रन बनाया।
बता दें कि ह पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच में सिंगल डिजिट टीम स्कोर का पहला उदाहरण है। इस फॉर्मेट में इससे पहले का न्यूनतम स्कोर 10 रन था. इस स्कोर पर दो बार टीम ढेर हुई है। एक तो इसी वर्ष सितंबर में मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ 10 रनों पर सिमटी थी, जबकि पिछले साल आइल ऑफ मैन (Isle of Man) की टिम स्पेन के खिलाफ इसी स्कोर पर ऑल आउट हुई थी।
पुरुष टीम 20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो नाइजीरिया की 264 रनों से जीत तीसरी बड़ी जीत है। पिछले महीने जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराया था, जबकि नेपाल ने सितंबर 2023 में हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया को 273 रनों से हराया था।
Dominant Performance by Nigeria!
Nigeria: 271/4 (20.0 overs)
Côte d’Ivoire: 7 all out (7.3 overs) Nigeria delivers a record-breaking performance, securing an emphatic victory with bat and ball.#T20AfricaMensWCQualifierC#T20MensAfricaWCQualifierC… pic.twitter.com/VqLK0quSji
— Nigeria Cricket Federation (@cricket_nigeria) November 24, 2024