T20 lowest Score Ever: शून्य रन पर आउट हुए 7 खिलाड़ी, 1 ने बनाया 4 रन, 7 रनों पर ऑल आउट हो गई पूरी टीम, बनाया अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 lowest Score Ever: शून्य रन पर आउट हुए 7 खिलाड़ी, 1 ने बनाया 4 रन, 7 रनों ऑल आउट हो गई पूरी टीम, बनाया अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 01:54 PM IST

नई दिल्ली: T20 lowest Score Ever खेल जगत में एक ओर जहां पूरी दुनिया में आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी की चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेला गया टी20 मैच भी बेहद सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल इस मैच में आइवरी कोस्ट ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 271 रनों का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस टीम के 7 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए हैं। यह टी20 इत‍िहास का सबसे कम स्कोर है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे कम स्कोर है।

Read More: IND vs AUS Test Match Highlights : पर्थ में टीम इंडिया की शानदार जीत.. कंगारुओं को किया चारों ​खाने चित, 295 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया

T20 lowest Score Ever मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप-सी के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 4 विकेट खोकर 271 रन बनाए। वहीं, 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7 रनों पर पर ढेर हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि पहले ओपनर ने सिर्फ 4 रन बनाया तो दूसरा ओपनर 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गया। पूरी टीम में रन बनाने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी थे, जिसमें से एक न 4 और बाकि अन्य तीन खिलाड़ियों ने 1-1 रन बनाया।

Read More: Maharashtra Latest Political News : हार के साथ ही MVA को सता रहा बड़ा डर.. इतने नए विधायक बदल सकते हैं पाला, अनिल पाटिल ने किया दावा 

बता दें कि ह पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच में सिंगल डिजिट टीम स्कोर का पहला उदाहरण है। इस फॉर्मेट में इससे पहले का न्यूनतम स्कोर 10 रन था. इस स्कोर पर दो बार टीम ढेर हुई है। एक तो इसी वर्ष सितंबर में मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ 10 रनों पर सिमटी थी, जबकि पिछले साल आइल ऑफ मैन (Isle of Man) की टिम स्पेन के खिलाफ इसी स्कोर पर ऑल आउट हुई थी।

Read More: Retirement Age Increase Latest News Today: मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में दो साल बढ़ोतरी करने का किया ऐलान? PIB ने किया खुलासा, बताया क्या है सच्चाई

पुरुष टीम 20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो नाइजीरिया की 264 रनों से जीत तीसरी बड़ी जीत है। पिछले महीने जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराया था, जबकि नेपाल ने सितंबर 2023 में हांगझोऊ एश‍ियन गेम्स में मंगोलिया को 273 रनों से हराया था।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर

  • 1. आइवरी कोस्ट- 7 रन, विरुद्ध नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
  • 2. मंगोलिया- 10 रन, विरुद्ध सिंगापुर (सितंबर, 2024)
    – आइल ऑउ मैन – 10 रन, विरुद्ध स्पेन (फरवरी, 2023)
  • 3. मंगोलिया- 12 रन, विरुद्ध जापान (मई, 2024)
  • 4. मंगोलिया- 17 रन, विरुद्ध हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)
  • 5. माली- 18 रन, विरुद्ध तंजानिया (सितंबर, 2024)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत (रनों से)

  • 1. जिम्बाब्वे- 290 रनों से, विरुद्ध गाम्बिया (अक्टूबर, 2024)
  • 2. नेपाल- 273 रनों से, विरुद्ध मंगोलिया (सितंबर, 2023)
  • 3. नाइजीरिया- 264 रनों से, विरुद्ध आइवरी कोस्ट (नवंबर, 2024)

Read More: Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ी में निकली बंपर भर्ती, इस उम्र की महिलाएं भी कर सकती है आवेदन, जानें प्रक्रिया

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो