सीरिया ने भारत को 3-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत लिया

सीरिया ने भारत को 3-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत लिया

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 09:36 PM IST

हैदराबाद, नौ सितंबर (भाषा) सीरिया ने रणनीतिक रूप से दमदार खेल दिखाते हुए सोमवार को यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

सीरिया के लिए महमूद अल असवाद (सातवें), दालेहो ईरानदुस्त (76वें) और पाब्लो सब्बाग (90+6 मिनट) ने गोल दागे।

भारत को इससे पहले तीन सितंबर को मॉरीशस ने गोलरहित बराबरी पर रोका था, जबकि सीरिया ने मॉरीशस को 2-0 से हराया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता