नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को स्वीडन के जोकिम एलेक्जेंडरसन को भारत की महिला अंडर-20 और अंडर-17 राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।
एआईएफएफ और स्वीडिश फुटबॉल संघ के बीच हुए समझौते के तहत 48 वर्षीय एलेक्जेंडरसन नियुक्त किए गए हैं। उनका कार्यकाल 10 दिसंबर से बेंगलुरू में शुरू होने वाले दो महीने के अंडर-20 राष्ट्रीय शिविर से शुरू होगा।
एलेक्जेंडरसन का डिफेंडर के रूप में लंबा खेल करियर रहा है। वह मुख्य रूप से आईएफ एल्फ्सबर्ग के लिए खेले। उन्होंने स्वीडन के इस क्लब की कप्तानी की और कई ट्रॉफी जीती। वह स्वीडन के पूर्व अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।
एलेक्जेंडरसन ने कहा, ‘‘मैं इस चुनौती को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि भारत में बहुत संभावनाएं हैं। यहां फुटबॉल एक बड़ा खेल है और हर कोई आगे बढ़ना चाहता है इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास यहां एक अच्छा अवसर है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं।’’
एलेक्जेंडरसन की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘‘मैं सहयोग के लिए स्वीडिश एफए के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा। इससे भारतीय महिला फुटबॉलरों को बेहतर अवसर मिलने में मदद मिलेगी।’’
चौबे ने यह भी बताया कि महासंघ इंडियन वुमेन्स लीग में विदेशी खिलाड़ियों का कोटा बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।
एआईएफएफ ने यह भी कहा कि भारत अंडर-20 और मालदीव के बीच दो मैत्री मैच 30 दिसंबर और दो जनवरी 2025 को खेले जाने की संभावना है।
भाषा सुधीर
सुधीर