Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आया एक और मेडल, स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास

Swapnil Kusale got bronze medal in Paris Olympics: भारत की झोली में आया एक और मेडल, स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत पेरिस ओलिंपिक में रचा इतिहास

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 02:15 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 02:15 PM IST

Swapnil Kusale got bronze medal in Paris Olympics: नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्लिन कुसले ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीत लिया है। यह भारत का शूटिंग में तीसरा तीसरा पदक है और ओलंपिक में ऐसा पहली बार हुआ है।

Read more: Vastu Tips on Sawan: सावन में एक बार जरूर अपनाएं ये 5 अचूक उपाय, धन लाभ के साथ सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि… 

बता दें कि इससे पहले उन्होंने भारत के स्वप्निल कुसाले ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।

जानें कैसा रहा फाइनल का रोमांच?

नीलिंग पोजीशन में 5 शॉट्स की पहली सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 9.6 से शुरुआत की और 10.5 का हाईएस्ट शॉट लगाया। उन्होंने नीलिंग पोजीशन में पहली सीरीज में 50.8, 50.9 और 51.6 स्कोर के साथ कुल 153.3 अंक अपने नाम किए।

स्वप्निल ने 10.6 के स्कोर के साथ पहली सीरीज में 52.7 का स्कोर किया। प्रोन पोजीशन की दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.8 का शॉट लगाया। दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.3 के साथ अंत करते हुए कुल स्कोर 52.2 रहा। तीसरे राउंड में उन्होंने 10.5 के सर्वश्रेष्ठ और 10.2 के सबसे कम स्कोर के साथ 51.9 बनाए। वह 310.1 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

Read more: PM Kisan Yojana 18th Kist: इस दिन जारी होगी 18वीं किस्त, आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं? ये 5 आसान स्टेप्स से ऐसे करें चेक… 

Swapnil Kusale got bronze medal in Paris Olympics: सीरीज 1 में उन्होंने 10.7 के हाइएस्ट के बाद 51.1 का स्कोर बनाया। सीरीज 2 में उन्होंने 50.4 का स्कोर बनाया। तीसरे राउंड के बाद कुल 411.6 अंक हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp