Air Show In World Cup Final: कल अहमदाबाद में सबसे बड़ा और अहम मुकाबला होने जा रहा है। रविवार के भारत बनाम आस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है। लेकिन इसमें एक और खास बात है। कल के महामुकाबले से पहले एयर शो होगा। इस महामुकाबले की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे इंडियन एयरफोर्स के 10 मिनट के एयर शो से होगी। जहां IAF की सूर्यकिरण टीम स्टेडियम के ऊपर करतब दिखाएगी। पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन करेंगे।
Air Show In World Cup Final: इससे पहले आज प्रेक्टिस की गई। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एयर शो के लिए शुक्रवार को अभ्यास किया। सूर्य किरण टीम ने स्टेडियम में ग्रैंड रिहर्सल की। फाइनल मैच से पहले रिहर्सल की गई। इस एयर शो रिहर्सल के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Gwalior Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा आरोप, कलेक्टर और एसपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग
ये भी पढ़ें- Stomach Cancer: हो जाइए सतर्क, कही आप भी न हो जाएं पेट के कैंसर से पीड़ित, जानें इससे बचने के तरीके
#WATCH | Gujarat: Indian Air Force (IAF)’s Suryakiran aerobatic team conducts rehearsal at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad ahead of the 2023 World Cup Final, which will take place tomorrow, November 19.#ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/lpUKI9wtV7
— ANI (@ANI) November 18, 2023