उच्चतम न्यायालय की पीठ ने हैदराबाद क्रिकेट संघ का मामला सीजेआई के सुपुर्द किया

उच्चतम न्यायालय की पीठ ने हैदराबाद क्रिकेट संघ का मामला सीजेआई के सुपुर्द किया

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) पर लंबे समय से लंबित विवाद को भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को भेज दिया ताकि इसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से संबंधित मामले से जोड़ा जा सके।

न्यायाधीश विक्रम नाथ और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और अन्य की दलीलों पर गौर किया जिसमें कहा गया था कि एचसीए मुकदमे के मुद्दे का अन्य लंबित मामलों से टकराव हो सकता है।

दूसरी याचिका राज्य क्रिकेट संघों के संविधान को बीसीसीआई के संविधान के साथ संरेखित करने के मुद्दे से संबंधित थी।

यह मामला एचसीए की शीर्ष परिषद द्वारा लोकपाल और आचार अधिकारी की नियुक्ति को चुनौती देने से पैदा हुआ है जिस पर संघ के संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द