आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे सनराइजर्स : हेलमोट

आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे सनराइजर्स : हेलमोट

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 01:10 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 01:10 PM IST

अहमदाबाद, 22 मई ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेआफ में मिली हार के बावजूद आक्रामक क्रिकेट खेलती रहेगी ।

सनराइजर्स को केकेआर ने पहले क्वालीफायर में आठ विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

हेलमोट ने मंगलवार को मीडिया से कहा ,‘‘ हम इसके बावजूद आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे । यह हमारा दिन नहीं था । खेल में ऐसा होता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम इस हार को भुलाकर चेन्नई में आरसीबी या राजस्थान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’’

सनराइजर्स को चेन्नई में दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से खेलना है ।

सनराइजर्स की हार का एक अहम कारण ट्रेविस हेड का जल्दी आउट होना था । हेड को आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने खाता भी नहीं खोलने दिया और वह लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हो गए ।

हेलमोट ने हालांकि कहा कि वह दूसरे क्वालीफायर के लिये तैयार है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ये दोनों दिग्गज योद्धा हैं । ट्रेविस हेड तेजी से रन बनाना चाहता है तो स्टार्क आक्रामक गेंदबाज है । दोनों में से एक ही जीत सकता है । इस सत्र में ट्रेविस गेंदबाजों पर भारी पड़ा है और हम चाहते हैं कि वह इसी तरह खेलता रहे ।’’

भाषा मोना

मोना