हैदराबाद: SRH vs CSK Highlights सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को छह विकेट से शिकस्त दी। सीएसके को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
SRH vs CSK Highlights सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 50 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 जबकि ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मोईन अली ने दो विकेट लिये।
मौजूदा चैंपियन सीएसके की लगातार यह दूसरी हार है। मौजूदा सीजन में पहला मैच खेलने उतरे नीतीश रेड्डी ने छक्के के जरिए मैच को फिनिश किया। उन्होंने दीपक चाहर को पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया।