नई दिल्ली। कोरोना से जंग के लिए देशभर से मदद के हाथ उठे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी आगे आए हैं। सुनील गावस्कर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 59 लाख रुपये दिए हैं।
पढ़ें- दिलीप वेंगसरकर ने इस तरह परखी थी विराट कोहली की प्रतिभा, फिर भारतीय टीम में ह…
इनसे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले ही मदद के लिए 50 लाख रुपये दान दे चुके हैं। सचिन ने पिछले हफ्ते मदद का एलान किया था। सौरव गांगुली भी 50 लाख रुपये के चावल बांटने के काम में लगे हुए हैं।
पढ़ें- कोरोना वायरस: पाकिस्तान ने जसप्रीत बुमराह की ऐसी ली ‘मदद’, जानें ये..
अपने जमाने के मशहूर सलामी बल्लेबाज और अब जाने माने कमेंटेटर गावस्कर ने स्वयं अपने योगदान का खुलासा नहीं किया। लेकिन मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद उनके करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।
पढ़ें- बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा को कहा जा रहा हाफ कोरोना, खुद से बताया…
मजूमदार ने कहा, ”अभी सुना कि सुनील मनोहर गावस्कर ने कोविड राहत कोष के लिये 59 लाख रुपये का दान दिया है। इनमें से 35 लाख प्रधानमंत्री केयर्स फंड और 24 लाख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोष में दिये गये हैं। सराहनीय कार्य सर.”