झेंग को हराकर अनुपमा चीन मास्टर्स के दूसरे दौर में, सुमित-सिक्की भी जीते

झेंग को हराकर अनुपमा चीन मास्टर्स के दूसरे दौर में, सुमित-सिक्की भी जीते

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 07:24 PM IST

शेनझेन, 19 नवंबर (भाषा) भारत की अनुपमा उपाध्याय ने दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की बेइवेन झेंग को तीन गेम में हराकर उलटफेर करते हुए मंगलवार को यहां चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

अल्मोड़ा की 19 साल की दुनिया की 50वें नंबर की खिलाड़ी अनुपमा ने 48 मिनट चले कड़े मुकाबले में झेंग को 21-17 8-21 22-20 से हराया। वह पहली बार किसी बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 विश्व टूर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में खेलेंगी।

अनुपमा अगले दौर में जापान की नात्सुकी निदाइरा से भिड़ेंगी।

बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही लेकिन प्रियांशु राजावत को एक बार फिर पुरुष एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

सुमित और सिक्की की पति-पत्नी की जोड़ी ने प्रेस्ले स्मिथ और जेनी गेइ की अमेरिका की जोड़ी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 63 मिनट में 23-21, 17-21, 21-17 से हराया।

यह भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी अगले दौर में फेंग येन झी और हुआंग डोंग पिंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ खेलेगी।

प्रियांशु और आकर्षी कश्यप को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद पहले दौर में दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी चिको ऑरा ड्वी वारदोयो के खिलाफ 24-22, 13-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी।

वारदोयो के खिलाफ प्रियांशु की यह लगातार तीसरी हार है। वह इससे पहले इस साल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और 2023 में इंडोनेशिया मास्टर्स में भी इंडोनेशिया के इस खिलाड़ी से हार गए थे।

महिला एकल में आकर्षी को 2022 की विश्व जूनियर चैंपियन और दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी जापान की तोमोका मियाजाकी के खिलाफ सीधे गेम में 10-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

वर्ष 2023 में सबसे युवा राष्ट्रीय चैंपियन बनी अनुपमा ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे गेम में पिछड़ने के बावजूर धैर्य नहीं खोया।

अनुपमा ने पहले गेम में शानदार शुरुआत करते हुए 11-3 की बढ़त बनाई। झेंग ने 12-20 के स्कोर पर लगातार पांच अंक हासिल किए लेकिन अनुपमा ने नेट पर लगकर गिरे शॉट से अंक बनाकर पहला गेम जीत लिया।

झेंग ने दूसरे गेम में अनुपमा को कोई मौका नहीं दिया और इसे आसानी से जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

झेंग ने दूसरे गेम में भी अच्छी शुरुआत करते हुए 7-5 की बढ़त बनाई लेकिन अनुपमा वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-8 से आगे रहीं।

अनुपमा ने इसके बाद कुछ सहज गलतियां की जिससे झेंग ने 20-20 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि धैर्य बरकरार रखते हुए लगातार दो अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द