सुजिन, वाघेला विश्व जूनियर दृष्टिबाधित शतरंज में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंचे

सुजिन, वाघेला विश्व जूनियर दृष्टिबाधित शतरंज में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 09:11 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 09:11 PM IST

बेंगलुरु, 29 सितंबर (भाषा) भारत के राहुल वाघेला और जॉन हैरिस सुजिन रविवार को यहां दृष्टिबाधित विश्व जूनियर और महिला शतरंज चैंपियनशिप के लड़कों के वर्ग में जीत के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

वाघेला (1.5 अंक) ने दूसरे दौर में हमवतन ओमकार समीर को हराया जबकि सुजिन (1.5 अंक) ने साथी भारतीय खिलाड़ी राहुल साहनी को शिकस्त दी।

पोलैंड के रेसिस माइकल दो अंकों के साथ तालिका में सबसे आगे हैं। उन्होंने रविवार को हमवतन फैबियन स्पियोनकोव्स्की को शिकस्त दी।

भारत के सैम पेनियल ने स्लोवाकिया के बोर ग्रैडिसेक जीत दर्ज की जबकि अश्विन राजेश हमवतन तनीष वाघमारे पर भारी पड़े।

लड़कियों के वर्ग में एशियाई पैरा स्वर्ण पदक विजेता मेघा चक्रवर्ती को पोलैंड की एमेलिया एगमैन ने हराया।

शोभा लोखंडे और आयशा सैनब भी जीत के साथ अंक तालिका में अपना नाम दर्ज करने में सफल रहे। शोभा ने अमेरिका की ब्लांड मर्लिन जबकि आयशा ने कजाकिस्तान की ऐनागुल ताशेनोवा पर आसान जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता