सैतामा (जापान), 15 अक्टूबर (एपी) जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को यहां खेला गया एशियाई विश्व कप क्वालीफाइंग मैच दो आत्मघाती गोलों के कारण 1-1 की बराबरी पर छूटा।
ग्रुप सी के इस मैच में अंक साझा करने के बाद जापान चार मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया उससे पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
मैच के शुरुआती घंटे के खेल के बाद शोगो तानिगुची के आत्मघाती गोल से ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली लेकिन कैमरून बर्गेस ने इसी तरह की गलती कर जापान का खाता भी खोल दिया।
क्वालीफाइंग के इस तीसरे चरण में छह टीमों के तीन समूहों में से प्रत्येक से शीर्ष दो विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई कर लेगी। तीसरे और चौथे स्थान की टीमें दो और स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए अगले चरण में खेलेंगी।
ग्रुप बी के मैच में दक्षिण कोरिया ने ईरान को 3-2 से हराया।
इस जीत के साथ ही दक्षिण कोरिया ने 11वीं बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के ओर मजबूत कदम बढ़ा दिये।
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)